सिंगापुरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सिंगापुरा एक गाँव हैं । जो मध्यप्रदेश के गुना जिलें के चाँचोड़ा तहसील के अंतर्गत आता है। इस गाँव में लगभग 132 परिवार निवास करते है , एवं यहां लगभग 720 से अधिक जनसंख्या रहती है। यह गाँव क्षेत्र में अपने आपसी भाईचारे के लिये जाना जाता हैं , क्योकिं यहाँ सभी लोग मिल-जुलकर प्रेम से रहते हैं। इस गाँव में सन् 1998 में म.प्र. के प्रसिद्ध संत श्रीकमल किशोरजी नागर की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो चुका है । इस आयोजन में म.प्र. के तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने शिरकस्त की थी । इस ग्राम के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि व पशुपालन हैं ।

पहुँच मार्ग -

नेशनल हाईवे क्रमांक -46 (जीबी रोड ) जोगीपुरा टोल प्लाजा से पश्चिम की ओर 3 किमी हैं ।

अन्य जानकारी -

मतदाता संख्या - 478 व सन् 1956 से प्राथमिक विद्यालय और सन् 2000 से माध्यमिक विद्यालय कार्यरत हैं। पिनकोड-473115

पृष्ठ निर्माता - विष्णु जगदीश गुर्जर