श्रीश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

श्रीश (आइपीए:/ɕriːɕə/) भगवान विष्णु के सहस्रनामों में से एक नाम है।

श्रीदः श्रीश: श्रीनिवास: श्रीनिधि: श्रीविभावनः।
श्रीधरः श्रीकरः श्रेयः श्रीमाँल्लोकत्रयाश्रयः ॥७८॥

"श्रीश" शब्द का सन्धिविच्छेद है – ‘श्रीः+ईश’। "श्री" अर्थात लक्ष्मी और "ईश" अर्थात "स्वामी या पति" अर्थात "भगवान विष्णु"।

कई बार लोग "श्रीश" तथा "शिरीष" में भ्रमित हो जाते हैं, "शिरीष" एक पुष्प का नाम है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]