सामग्री पर जाएँ

विश्व शिक्षक दिवस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विश्व शिक्षक दिवस (अंग्रेज़ी:World Teacher's day) 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है।[1][2]

इस दिन आध्यापकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है।

इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की ,उस संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है , जिसमें अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे।[3]

अतः इसे 1994 के बाद से प्रतिवर्ष लगभग 100 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है और इस प्रकार वर्ष 2022 में यह 28वाँ विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher's Day) होगा।

इस अवसर को एजुकेशन इंटरनेशनल नामक संस्था "गुणवत्ता परक शिक्षा के लिये एकजुट हों" के नारे के साथ मनाने जा रही है।[4]

एक अन्य संस्था इसे "भविष्य में निवेश करें, शिक्षकों में निवेश करें" के विषय के साथ मनाने की तैयारी में है।[5]

देशों में अलग शिक्षक दिवस

[संपादित करें]

अलग-अलग देशों में शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाये जाते हैं। भारत में यह भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है।

चीन में 1931 में शिक्षक दिवस की शुरूआत की गई थी और बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्म दिन, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन 1951 में इसे रद कर दिया गया। फिर 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन वर्तमान समय में ज्यादातर चीनी नागरिक चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्म दिन ही शिक्षक दिवस हो।[6]

इसी तरह रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता था। जब साल 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाना शुरू हुआ तब इसके साथ समन्वय बिठाने के लिये इसे इसी दिन मनाया जाने लगा।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. World Teacher's day Archived 2014-09-21 at the वेबैक मशीन timeanddate.com पर
  2. "यूनेस्को:विश्व शिक्षक दिवस (अंग्रेजी)". मूल से 25 अक्तूबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 सितंबर 2014.
  3. "to commemorate the 1966 joint signing of the UNESCO/ILO (International Labour Organisation) Recommendation concerning the status of Teachers."- The Council of Education Associations of South Australia Archived 2014-09-06 at the वेबैक मशीन
  4. "एजुकेशन इंटरनेशनल (अंग्रेजी)". मूल से 21 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 सितंबर 2014.
  5. "2019 में शिक्षक दिवस". मूल से 20 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 सितंबर 2014.
  6. शिक्षक दिवस : रोचक जानकारियां Archived 2014-09-06 at the वेबैक मशीन वेबदुनियाँ पर

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
  • [शिक्षक दिवस एजुकेशन इंटरनेशनल विश्व शिक्षक दिवस की वेबसाइट (Hindi)]