विष्णुदेवानन्द सरस्वती

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विष्णुदेवानन्द सरस्वती
जन्म कुट्टन नैयर
31 दिसम्बर 1927
केरल, भारत
मौत 9 नवम्बर 1993(1993-11-09) (उम्र 65)
उत्तराखण्ड, भारत
पेशा योग गुरु, शान्ति कार्यकर्ता

विष्णुदेवानन्द सरस्वती (31 दिसम्बर 1927 – 9 नवम्बर 1993) एक योगाचार्य थे जिन्होंने अन्तरराष्ट्रीय शिवानन्द योग वेदान्त केन्द्रों और आश्रमों की स्थापना की। वे शिवानन्द सरस्वती के शिष्य थे। उन्होने "शिवानन्द योगाचार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम" तैयार किया जो पश्चिमी जगत के लिए प्रथम योगाचार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम था। "द कम्प्लीट इलस्ट्रेटेड बुक ऑफ योग" (1960) "मेडिसिन ऐण्ड मन्त्राज" (1978) उनके द्वारा रचित पुस्तकें हैं जिन्होंने उन्हें हठयोग और राजयोग के विशेषज्ञ के रूप में स्थापित किया। विष्णुदेवानन्द एक अथक शान्ति ऐक्टिविस्ट भी थे जिन्होंने कई संगर्ष स्थलों के ऊपर से "शान्ति उड़ान" भरी। इसमें से एक बर्लिन की दीवार भी था, जो जर्मनी के एकीकरण के पहले एक प्रमुख संघऋश क्षेत्र था।