भूषण कुमार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भूषण कुमार

कुमार 2018 में
जन्म 27 नवम्बर 1977 (1977-11-27) (आयु 46)
दिल्ली, भारत
आवास मुम्बई, भारत
पेशा प्रबंधन (टी-सिरीज़)
कार्यकाल 1998 – वर्तमान
जीवनसाथी दिव्या खोसला कुमार
बच्चे राहन (पुत्र)
रुही(5;₹;पुत्री)
माता-पिता गुलशन कुमार
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

भूषण कुमार (जन्म: 27 नवम्बर 1977)[1] एक हिंदी फिल्म निर्माता व निर्देशक है। वे गुलशन कुमार के पुत्र है।

फ़िल्मे[संपादित करें]

वर्ष फ़िल्म निर्माता नोट्स
2001 तुम बिन हाँ
2005 लकी हाँ
2007 डार्लिंग हाँ
2008 क़र्ज़ हाँ
2010 आशियाने हाँ
2010 कजरारे हाँ
2011 पटियाला हाउस हाँ
2011 रेडी हाँ
2011 गर्ल्स गैम्बल
2012 दी स्टोरी ऑफ मद्रास
2013 नौटंकी शाला हाँ
2013 आशिक़ी 2 हाँ
2014 यारियां हाँ
2014 यु आर माय शाइनिंग स्टार
2014 क्रिएचर 3डी हाँ
2014 भूतनाथ रिटर्न्स हाँ
2014 हेट स्टोरी 2 हाँ
2015 बेबी हाँ
2015 रॉय हाँ
2015 एक पहेली लीला हाँ
2015 सॉलिड पैनी
2015 आई लव न्यू ईयर हाँ
2015 फेमिना फ्यूज़न
2015 आल इस वेल हाँ
2015 भाग जोनी हाँ
2015 ब्लूडस्टोर्म
2015 हेट स्टोरी 3 हाँ
2016 गेम ओवर
2016 एयरलिफ्ट हाँ
2016 मिल गए हीर रांझा
2016 102 नॉट आउट हाँ पोस्ट-प्रोडक्शन
2017 नूर हाँ
2018 मुग़ल हाँ घोषणा

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. कुमार, भूषण (27 नवंबर 2012). "भूषण कुमार अपने जन्मदिन पर भी करते है काम". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 अगस्त 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]