भाविना पटेल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भाविना हसमुखभाई पटेल (गुजराती: ભાવિના હસમુખભાઈ પટેલ) भारत की महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। इन्होने आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग में रजत पदक जीता।[1] विकलांगता के बावजूद ये 2013 आइटीटीएफ पीटीटी एशियाई टेटे क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "जागरण जोश: भाविना हसमुखभाई पटेल ने आईटीटीएफ एशियाई [[टेबल टेनिस]] चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता". मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अक्तूबर 2013.
  2. "जागरण याहू इंडिया समाचार: भाविना ने बीजिंग में जीता रजत पदक". मूल से 24 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अक्तूबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]