प्राचीन यूनानी रंगमंच

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्राचीन यूनानी नाट्यकला एक रंगमंचीय संस्कृति थी जो प्राचीन यूनान में ईसापूर्व ७०० ई में फली-फूली। इस काल में एथेन्स के नगर-राज्य सांस्कृतिक, राजनैतिक और सैन्य दृष्टि से बड़े महत्वपूर्ण हो गये थे। ये नगर-राज्य ही प्राचीन यूनानी नाट्यकला के केन्द्र में थे। इसमें तीन तरह के नाटक खेले जाते ते- ट्रैजेडी (दुखान्त नाटक ; 500 BC के अंतिम काल में), कमेडी (सुखान्त नाटक ; 490 BC), तथा सटायर ( satyr play ; व्यंग्य नाटक)।


सन्दर्भ[संपादित करें]