नोदक (वायुयान)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एटीआर७२ वायुयान के घूमता हुआ नोदक
नोदक के अन्य अर्थों के लिए नोदक (बहुविकल्पी) देखें

वायुयान के नोदक (aircraft propellors), जिन्हें एयरस्क्रू (airscrew, अर्थ: हवाई पेच) भी कहते हैं, हवाई जहाज़ों पर लगे ऐसे पंखेनुमा यंत्र होते हैं जिनसे विमानों के इंजनों द्वारा उत्पन्न घूर्णन (रोटेशन) का प्रयोग हवा को पीछे की ओर फेंककर विमान को आगे की तरफ़ धकेलने के लिए किया जाता है।[1] बीते दिनों में हवाई नोदकों को लकड़ी से बनाया जाता था और बाद में इन्हें धातु से बनाया जाने लगा। आधुनिक युग में यह मिश्रित पदार्थों से बनते हैं। नोदकों के पंखों का रुझाव (pitch) एक महत्वपूर्ण पहलु होता है और हवा उसी के अनुसार विमान को आगे की तरफ़ धकेलती है। अच्छे नोदकों के पंखे मुड़े हुए होते हैं, क्योंकि सर्वाधिक धक्का प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि हवा-बहाव की दिशा के साथ उनका कोण (ऐंगल) नोदक के केंद्र में अलग और पंखों के अंत में अलग हो। वैज्ञानिक अध्ययन की दृष्टि से नोदकों के ऊपर से होते वायु प्रवाह और विमान के पंख के ऊपर से होते प्रवाह में बहुत सामानताएँ हैं।[2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 11 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2012.
  2. Master The Military Flight Aptitude TestsMaster the Military Flight Aptitude Tests, Scott A. Ostrow, pp. 233, Peterson's, 2009, ISBN 978-0-7689-2793-1, ... The propeller blades, just like a wing, are curved on one side and straight on the other side. As the propeller is rotated by the engine, forces similar to those on the wing “lift” in a forward direction to produce thrust ...