त्रिलिंग क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
त्रिलिंग क्षेत्र is located in भारत
भीमेश्वरम
भीमेश्वरम
श्रीशैलम
श्रीशैलम
कालेश्वरम
कालेश्वरम
Locations of Trilinga Kshetras

ऐसा माना जाता है कि 'तेलुगु' शब्द 'त्रिलिंग' शब्द से व्युत्पन्न हुआ है। 'त्रिलिंग देश' से अभिप्राय 'तीन लिंगों वाला देश'। हिन्दू इतिहास के अनुसार, शिव तीन पर्वतों पर लिंग के रूप में अवतरित हुए। ये तीन पर्वत हैं- कालेश्वरम (तेलंगाना में), श्रीशैलम (रायलसीमा में) तथा भीमेश्वरम (तटवर्ती आन्ध्र प्रदेश]] में)। ये तीनों लिंग तेलुगु क्षेत्र की सीमा पर हैं।