तरुण बोस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
तरुण बोस
जन्म 28 सितम्बर 1928
कोलकाता, भारत
मौत मार्च 8, 1972(1972-03-08) (उम्र 43)
कार्यकाल १९५७-१९७२
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

तरुण बोस हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे जो १९६० और १९७० के दशकों में हिन्दी फ़िल्मों में सक्रीय रहे थे।

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

इनका जन्म कोलकाता में हुआ था हालाँकि इनका पालन पोषण नागपुर शहर में हुआ था। बचपन से ही इनको नाटकों में भाग लेने का शौक था और १५ साल की उम्र में ही उन्होंने नया खुला आकाशवाणी केन्द्र, नागपुर में अपना स्वर परीक्षण (audition) दिया। जल्द ही उन्होंने डाक-तार विभाग में नौकरी हासिल कर ली ताकि घरवालों के दबाव के बिना वह अपना कलाकार बनने का सपना पूर्ण कर सकें।

प्रमुख फिल्में[संपादित करें]

वर्ष फ़िल्म चरित्र
१९५८ मधुमती डाक्टर
१९५९ सुजाता उपेन्द्र बाबू (सुजाता के पालक पिता)
१९६३ बन्दिनी
१९६३ मुझे जीने दो पुलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट
१९६४ कोहरा रमेश
१९६५ आकाशदीप
१९६९ ज्योति

नामांकन और पुरस्कार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]