ड्रुइड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ड्रुइड दूसरी सदी ईसापूर्व के लेकर तीसरी सदी तक रोमन पूर्व ब्रिटेन के वासी थे। इनको विशेष वेदी, पूजन, ज्ञान और पत्तियों के औषधीय इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। ये मानव और पशुओं की बलि देते थे। सोमन सम्राट जूलियस सीज़र ने सम्राट बनने से पहले इनके उपर कुछ लेख लिखे थे। इसके अलावे ग्रीक और रोमन लेखकों से इनके बारे में पता चलता है।