काच संक्रमण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अर्धक्रिस्टलीय बहुलकों को गरम करने पर उनका यंग प्रत्यास्थता गुणांक E(Pa) घटता है। यह कमी पहले तेजी से होती है, इसके बाद तापमान के वृहद रेंज में E(Pa) अपरिवर्तनशील रहता है- इस अवस्था में पदार्थ अत्यधिक श्यानता प्रदर्शित करता है। यदि ताप को और बढ़ाया जाय तो बहुलक पिघल जाता है और E(Pa) का मान शून्य हो जाता है। चित्र में काच संक्रमण ताप दिखाया गया है।

अक्रिस्टलीय पदार्थों का कठोर एवं भंगुर प्रावस्था से पिछली हुई रबर-जैसी अवस्था में आना काच-द्रव संक्रमण (या संक्षेप में 'काच संक्रमण') कहलाता है। यह एक व्युत्क्रमणीय प्रक्रिया है। जिस ताप पर काच-द्रव संक्रमण होता है उस ताप को 'काच संक्रमण ताप' Tg कहते हैं। जो भी अक्रिस्टलीय पदार्थ काच-द्रव संक्रमण का गुण प्रदर्शित करते हैं, काच कहलाते हैं। इसके विपरीत, श्यान द्रव का अतिशीतलन करके काच बनाने की प्रक्रिया को काचीकरण (vitrification) कहते हैं।

ध्यान देने योग्य बात है कि यद्यपि काच संक्रमण में पदार्थ के भौतिक गुणों में बहुत अधिक परिवर्तन होता है, तथापि काच संक्रमण अपने आप में प्रावस्था-परिवर्तन (phase transition) नहीं है। Tg का मान क्वथनांक Tm से सदा कम होता है।

प्रमुख बहुलकों का Tg[संपादित करें]

Polímero Tg (°C में) Tm (°C में)
ABS
110
190
Poliacetal
-85
175
नाइलोन 6
50
225
नाइलोन 6,6
50
260
नाइलोन 6,10
40
215
नाइलोन 11
45
185
Poliacrilonitrilo
87
320
पॉलीब्यूटाडाइन
-121
-
पॉलीकार्बोनेट
152
225
पी पी
-20
215
पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी)
80
205
पॉलीस्टरीन
100
235
पॉलीस्टर
-
235
PEAD
-35 a -120
135
PEBD
-35 a -120
105
PET
80
265
PMMA
100 a 120
-
पॉलीप्रोपिलीन
-15 a -25
160