इंद्रगोप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इन्द्रगोप या कार्नेलियन

Polished carnelian pebbles. Scale is in millimeters.
सामान्य
वर्गचाल्सेडोनी वैरायटी
रासायनिक सूत्रSilica (silicon dioxide, SiO2)
पहचान
आण्विक भार60 g / mol
वर्णलाल-भूरा
क्रिस्टल प्रणालीट्रायगोनल
क्लीवेजअनुपस्थित
फ्रैक्चरअसमान, स्प्लिन्टरी, कॉनकॉयडल
मोह्ज़ स्केल सख्तता6 - 7
चमककाँचमय, धुँधला, चिकना, रेशमी
स्ट्रीकश्वेत
स्पैसिफिक ग्रैविटी2.59 - 2.61
डायफनैटीपाराभासी
सन्दर्भ[1]

कार्नेलियन या इन्द्रगोप लाल से भूरे के बीच के वर्ण का चाल्सीडोनी क परिवर्तन है। इसके समान ही सार्ड होता है, जो कि कुछ सख्त एवं गहरा होता है।


सार्ड एवं कार्नेलियन के बीच फर्क[संपादित करें]

यह दोनों शब्द एक दूसरे हेतु प्रायः प्रयोग होते हैं, लेकिन ये भिन्न प्रजाति के लिये प्रयुक्त होते हैं। इनके फर्क इस प्रकार है:

कार्नेलियन Sard
Colour हलका, नारंगी से लेकर लाल-भूरे जैसा. गहरा, गहरा लाल-भूरा से लेकर लगभग काला
सख्तता कोमल अधिक सख्त
भंजन असमान्य, स्प्लिन्टरी एवं कॉन्कॉयडल कार्नेलियन जैसा ही, लेकिन धुँधला

इतिहास[संपादित करें]

Carnelian intaglio with a Ptolemaic queen, Hellenistic artwork, Cabinet des Médailles


पौराणिक कथा[संपादित करें]

देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Rudolf Duda and Lubos Rejl: Minerals of the World (Arch Cape Press, 1990)

बाहरी कडि़याँ[संपादित करें]

साँचा:Jewellery Materials