अभिगृहीत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

तर्कशास्त्र (logic) में स्वयंसिद्ध या अभिगृहीत (axiom) ऐसे कथनों को कहते हैं जिन्हें सिद्ध नहीं किया जाता बल्कि उन्हें अति-स्पष्ट समझा जाता है। स्वयंसिद्धों को 'सत्यता' को बिना शंका के स्वीकार कर लिया जाता है। स्वयंसिद्ध अन्य 'सत्यों' को सिद्ध करने के लिये आधार का काम करते हैं।अतः यह कह सकते हैं कि ऐसे कथन जिन्हें सिद्ध नहीं किया गया हो, और उसी कथन पर आधारित कार्यो को किया जाये |

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]