अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना
देश भारत
प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी
आरम्भ 25 दिसम्बर 2000; 23 वर्ष पूर्व (2000-12-25)

यह कार्ड भारत सरकार द्वारा उन सभी भारतीय नागरिकों को दिया जाता है जो गृहस्थी

श्रेणी से बाहर हो अर्थात् बहुत ही गरीब। इस कार्ड में अन्य कार्डो की तुलना में ज्यादा राशन प्रदान किया जाता है।

गृहस्थी कार्ड धारक को अब यूनिट के हिसाब से प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता है, जबकि अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल है मिलता है।

वही राशन का मूल्य दोनों के लिए समान है जिसमें 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल देने का प्रावधान है।

अंत्योदय कार्ड धारक सरकार की हर योजना का प्रथम वरीयता में प्राप्त करने का अधिकारी है जैसा कि नाम से ही प्रदर्शित है अंतिम ब्यक्ति का उदय अंत्योदय। भारत सरकार ने सभी अंत्योदय और गरीब परिवारों को मुफ्त मैं ३५ की. ग्रा अनाज मुफ्त मैं वितरण करने के योजना को लागू किया मध्यम गरीब परिवारों को ५ किग्रा अनाज वितरण करने का निश्चय किया इसके अंतर्गत २ रु प्रति किलो चावल और ३रु प्रति किलो दाल वितरण करने का निश्चय किया इसके अंतर्गत गुजरात की ३.८२ करोड़ की जनता को अन्न सुरक्षा प्रदान किया||

सन्दर्भ[संपादित करें]