"नाभिकीय परीक्षण": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: परमाणु परीक्षण, परमाणु हथियारों की क्षमता, प्रभाव और तीव्रता माप...
(कोई अंतर नहीं)

17:44, 20 मार्च 2010 का अवतरण

परमाणु परीक्षण, परमाणु हथियारों की क्षमता, प्रभाव और तीव्रता मापने के लिए किए जाने वाले प्रयोग को कहते हैं. बीसवीं सदी में, दुनिया के जिन देशों ने परमाणु हथियार विकसित किए, ज्यादातर देशों ने उसका परीक्षण किया. परमाणु परीक्षण से परमाणु हथियारों के बारे में जानकारी जुटायी जा सकती है कि वह किस तरह से काम करता है, विभिन्न परिस्थितियों में उसकी क्षमता किस तरह से प्रभावित होती है. इसके अलावा परमाणु परीक्षण का इस्तेमाल, अपनी वैज्ञानिक और सैन्य क्षमता की पहचान देने के लिए किया जाता है. कई तरह के परीक्षण राजनीति से प्रेरित होकर भी किए जाते हैं. ज्यादातर परमाणु शक्ति संपन्न देशों ने अपने हथियारों की घोषणा कर रखी है. पहला परमाणु परीक्षण अमेरिका ने 16 जुलाई, 1945 को ट्रिनिटी स्थल पर किया, जो बीस हजार टन के बराबर था. पहला हाइड्रोजन बम का परीक्षण अमेरिका ने ही एक नवंबर 1945 को किया. सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण रूस ने 30 अक्टूबर 1961 को किया जिसका नाम त्सार बॉबा था. इसकी क्षमता 50 मेगा टन आंकी गई. 1963 में सभी परमाणु शक्ति संपन्न और गैर परमाणु शक्ति संपन्न देशों ने सीमित परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किया. इस संधि में हवा में, पानी के अंदर या जमीन पर परमाणु परीक्षण से बचने की अपील की गई. लेकिन फ्रांस 1974 और चीन 1980 तक परमाणु परीक्षण करता रहा. 1996 में व्यापक परमाणु अप्रसार संधि स्वीकार करने के बाद सभी से परमाणु परीक्षण नहीं करने की अपील की गई. भारत और पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किया. सबसे हालिया, 25 मई 2009 को उत्तरी कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया. भारत ने व्यापक परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नही किया है.