"जन्माष्टमी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है और इसका इतिहास
→‎बाहरी कड़ियाँ: https://whatsappstatusdownload.fullformus.com/2020/08/napyol.html?m=1
पंक्ति 57: पंक्ति 57:
{{reflist}}2. [https://forloop4.blogspot.com/2020/08/janmashtami-kyu-manai-jaati-hai-hindi.html जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है ? और कैसे मनाया जाता है 2020]
{{reflist}}2. [https://forloop4.blogspot.com/2020/08/janmashtami-kyu-manai-jaati-hai-hindi.html जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है ? और कैसे मनाया जाता है 2020]


==बाहरी कड़ियाँ==
==बाहरी कड़ियाँ Krishna Janmastami Best Image's ==
{{हिन्दू पर्व-त्यौहार}}
{{हिन्दू पर्व-त्यौहार}}



10:13, 9 अगस्त 2020 का अवतरण

जन्माष्टमी
आधिकारिक नाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
अनुयायी हिन्दू,नेपाली, भारतीय, नेपाली और भारतीय प्रवासी
प्रकार Hindu
उद्देश्य भगवान कृष्ण के आदर्शों को याद करना
उत्सव प्रसाद बाँटना, भजन गाना इत्यादि
अनुष्ठान श्रीकृष्ण की झाँकी सजाना व्रत व पूजन
आरम्भ अति प्राचीन
तिथि भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी
समान पर्व राधा अष्टमी, कृष्णाष्टमी

कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्सव है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद्गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया। इसलिये भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।]

जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है और इसका इतिहास ?

जन्माष्टमी मनाए जाने के पीछे के इतिहास जानने से पहले हम जानते है की जन्माष्टमी शब्द का अर्थ क्या होता है ? जन्माष्टमी का अर्थ होता है जन्म + अष्टमी जिसका मतलब है की भाद्रपद के कृष्ण पक्ष को भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी की रात्रि को हुआ था। इसलिए इस दिन से इसे त्यौहार के रूप में समस्त भारत देश में खासकर मथुरा और द्वारिका में धूम - धाम से मनाया जाने लगा। जन्माष्टमी 2020 में भी 2 दिन मनाया जाएगा। 11 अगस्त को आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए कुशल रहेगा वही गृहस्थों के लिए 12 अगस्त को मनाया जाने वाला जन्माष्टमी ज्योतिषाचार्य के अनुसार सबसे  सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है। मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है। ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। और रासलीला का आयोजन होता है।]

कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्त भव्य चांदनी चौक, दिल्ली (भारत) की खरीदारी सड़कों पर कृष्णा झूला,] श्री लड्डू गोपाल के लिए कपड़े और अपने प्रिय भगवान कृष्ण जी की प्रतिमा खरीदते हैं। सभी मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है और भक्त आधी रात तक इंतजार करते हैं ताकि वे देख सकें कि उनके द्वारा बनाई गई खूबसूरत खरीद के साथ उनके बाल गोपाल कैसे दिखते हैं।

उपवास के बारे में

अष्टमी दो प्रकार की है- पहली जन्माष्टमी और दूसरी जयंती। इसमें केवल पहली अष्टमी है।

स्कन्द पुराण के मतानुसार जो भी व्यक्ति जानकर भी कृष्ण जन्माष्टमी व्रत को नहीं करता, वह मनुष्य जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है। ब्रह्मपुराण का कथन है कि द्वापरयुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में अट्ठाइसवें युग में देवकी के पुत्र श्रीकृष्ण उत्पन्न हुए थे। यदि दिन या रात में कलामात्र भी रोहिणी न हो तो विशेषकर चंद्रमा से मिली हुई रात्रि में इस व्रत को करें। भविष्य पुराण का वचन है- भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में कृष्ण जन्माष्टमी व्रत को जो मनुष्य नहीं करता, वह क्रूर राक्षस होता है। केवल अष्टमी तिथि में ही उपवास करना कहा गया है। यदि वही तिथि रोहिणी नक्षत्र से युक्त हो तो 'जयंती' नाम से संबोधित की जाएगी। वह्निपुराण का वचन है कि कृष्णपक्ष की जन्माष्टमी में यदि एक कला भी रोहिणी नक्षत्र हो तो उसको जयंती नाम से ही संबोधित किया जाएगा। अतः उसमें प्रयत्न से उपवास करना चाहिए। विष्णुरहस्यादि वचन से- कृष्णपक्ष की अष्टमी रोहिणी नक्षत्र से युक्त भाद्रपद मास में हो तो वह जयंती नामवाली ही कही जाएगी। वसिष्ठ संहिता का मत है- यदि अष्टमी तथा रोहिणी इन दोनों का योग अहोरात्र में असम्पूर्ण भी हो तो मुहूर्त मात्र में भी अहोरात्र के योग में उपवास करना चाहिए।मदन रत्न में स्कन्द पुराण का वचन है कि जो उत्तम पुरुष है। वे निश्चित रूप से जन्माष्टमी व्रत को इस लोक में करते हैं। उनके पास सदैव स्थिर लक्ष्मी होती है। इस व्रत के करने के प्रभाव से उनके समस्त कार्य सिद्ध होते हैं।[1] विष्णु धर्म के अनुसार आधी रात के समय रोहिणी में जब कृष्णाष्टमी हो तो उसमें कृष्ण का अर्चन और पूजन करने से तीन जन्मों के पापों का नाश होता है। भृगु ने कहा है- जन्माष्टमी, रोहिणी और शिवरात्रि ये पूर्वविद्धा ही करनी चाहिए तथा तिथि एवं नक्षत्र के अन्त में पारणा करें। इसमें केवल रोहिणी उपवास भी सिद्ध है। अन्त्य की दोनों में परा ही लें।

मोहरात्रि

श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा गया है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान, नाम अथवा मंत्र जपते हुए जगने से संसार की मोह-माया से आसक्तिहटती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इसके सविधि पालन से आज आप अनेक व्रतों से प्राप्त होने वाली महान पुण्यराशिप्राप्त कर लेंगे।

व्रजमण्डलमें श्रीकृष्णाष्टमीके दूसरे दिन भाद्रपद-कृष्ण-नवमी में नंद-महोत्सव अर्थात् दधिकांदौ श्रीकृष्ण के जन्म लेने के उपलक्षमें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान के श्रीविग्रहपर हल्दी, दही, घी, तेल, गुलाबजल, मक्खन, केसर, कपूर आदि चढाकर ब्रजवासीउसका परस्पर लेपन और छिडकाव करते हैं। वाद्ययंत्रोंसे मंगलध्वनिबजाई जाती है। भक्तजन मिठाई बांटते हैं। जगद्गुरु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव नि:संदेह सम्पूर्ण विश्व के लिए आनंद-मंगल का संदेश देता है। matka todane ka aayojan bhi kiya jata h

सन्दर्भ

  1. http://aajtak.intoday.in/story/how-to-do-krishna-janmashtami-pooja-1-884151.html Archived 2017-03-27 at the वेबैक मशीन जन्माष्टमी पूजा विधि

2. जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है ? और कैसे मनाया जाता है 2020

बाहरी कड़ियाँ Krishna Janmastami Best Image's