"भारत के मेलों की सूची": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
*त्रिपुरा सुंदरी बाला मेला देवबंद सहारनपुर
*त्रिपुरा सुंदरी बाला मेला देवबंद सहारनपुर
* सिद्धपीठ [[शाकम्भरी]] देवी मेला सहारनपुर
* सिद्धपीठ [[शाकम्भरी]] देवी मेला सहारनपुर
शाकम्भरी देवी का मेला चैत्र शुक्ल पक्ष की एकम तिथि एवं आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की एक तिथि से चतुर्दशी तक लगता है अर्थात दोनों नवरात्रि मे १५-१५ दिन का मेला। इसके अलावा होली पर भी यहाँ भारी मेला लगता है जिसमे शामिल होने के लिए दूर- दूर से भक्त आते है।
* गुग्गल मेला सहारनपुर
* गुग्गल मेला सहारनपुर



09:19, 16 दिसम्बर 2019 का अवतरण

भारत के प्रमुख मेले और उत्सव पंजाब - -chhapar mela

उत्तर प्रदेश

शाकम्भरी देवी का मेला चैत्र शुक्ल पक्ष की एकम तिथि एवं आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की एक तिथि से चतुर्दशी तक लगता है अर्थात दोनों नवरात्रि मे १५-१५ दिन का मेला। इसके अलावा होली पर भी यहाँ भारी मेला लगता है जिसमे शामिल होने के लिए दूर- दूर से भक्त आते है।

  • गुग्गल मेला सहारनपुर

मार्गशीर्ष मेला सुकर क्षेत्र सोरों कासगंज

महाराष्ट्र

राजस्थान

हरियाणा

  • सूरजकुण्ड मेला
  • कपाल मोचन मेला, यमुनानगर
  • सूर्यग्रहण मेला, कुरुक्षेत्र
  • भीमेश्वरी देवी मेला झज्जर
  • शीतला माता का मेला गुरुग्राम
  • ढोसी की पहाड़ी का मेला महेन्द्रगढ़
  • मनसा देवी मेला पंचकुला
  • हथीरा माता मेला हथीरा कुरुक्षेत्र
  • शारदा देवी छोटा त्रिलोकपुर अंबाला
  • शीतला माता मेला जागधौली यमुनानगर
  • माँ बाला सुंदरी मेला मुलाना अंबाला
  • माँ देवी मेला बाला सुंदरी लाडवा कुरुक्षेत्र
  • काली देवी मेला कालका पंचकुला
  • सुर्य ग्रहण मेला कुरुक्षेत्र
  • अस्थल बोहर मठ मेला रोहतक
  • बुद्धो माता मेला मुबारकपुर
  • बनभौरी मेला हिसार
  • पहाडी माता मेला भिवानी

बिहार

उत्तराखंड

मध्‍यप्रदेश

मेलों में भारतीय संस्कृति की झलक पाई जाती है। इन मेलों में सामाजिकता, संस्कृति आदि का अद्वितीय सम्मिलन होता है। मध्यप्रदेश में 1,400 स्थानों पर मेले लगते हैं। उज्जैन जिले में सर्वाधिक 227 मेले और होशंगाबाद जिले में न्यूनतम 13 मेले आयोजित होते हैं। मार्च, अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा मेले लगते हैं, इसका कारण ये हो सकता है कि इस समय किसानों के पास कम काम होता है। जून,जुलाई, अगस्त ओर सितंबर में नहीं के बराबर मेले लगते हैं। इस समय किसान सबसे अधिक व्यस्त होते हैं और बारिश का मौसम भी होता है। मध्यप्रदेश के मुख्य मेले निम्नानुसार है:-

  • सिंहस्थ:-कुंभ
  • पवित्रतम मेला माना जाता है। इस मेले में लोगों की अत्यंत श्रद्धा रहती है। मध्यप्रदेश का उज्जैन एकमात्र स्थान है। जहां कुंभ का मेला लगता है। विशेषा ग्रह स्थितियों के अनुसार कुंभ मेला लगता है। यह ग्रह स्थिति प्रत्येक बारह साल में आती है। इसलिए उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है।
  • रामलीला का मेला:-
  • ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में यह मेला लगता है। 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा यह मेला जनवरी-फरवरी माह में लगता है।
  • पीर बुधन का मेला:-
  • शिवपुरी के सांवरा क्षेत्र में यह मेला 250 सालों से लग रहा है। मुस्लिम संत पीर बुधन का यहाँ मकबरा है। अगस्त-सितंबर में यह मेला लगता है।
  • नागाजी का मेला:-
  • अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में यह मेला लगता है। मुरैना जिले के पोरसा गांव में एक माह मेला चलता है। पहले यहाँ बंदर बेचे जाते थे। अब सभी पालतू जानवर बेेचे जाते हैं।
  • हीरा भूमिया मेला:-
  • हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। यह कहा जाता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर होता है। कई सौ वर्षों पुराना यह मेला अगस्त और सिंतबर में आयोजित किया जाता है।
  • तेताजी का मेला:-
  • तेताजी सच्चे इंसान थे। कहा जाता है कि उनके पास एक ऐसी शक्ति थी जो शरीर से सांप का जहर उतार देती थी। गुना जिले के भामावड़ में पिछले 70 वर्षों से यह मेला लगता चला आ रहा है। तेताजी की जयंती पर यह मेला आयोजित होता है। निमाड़ जिले में भी इस मेले का आयोजन होता है।
  • जागेश्वरी देवी का मेला:-
  • हजारों सालों से अशोकनगर जिले के चंदेरी नामक स्थान में यह मेला लगता चला आ रहा है। कहा जाता है कि चंदेरी के शासक जागेश्वरी देवी के भक्त थे। वे कोढ़ से पीड़ित थे। किंबदंती के अनुसार देवी ने राजा से कहा था कि वे 15 दिन बाद देवी स्थान पर आए किंतु देवी का सिर्फ मस्तक ही दिखाई देना शुरू हुआ था। राजा का कोढ़ ठीक हो गया और उसी दिन से उस स्थान पर मेला लगना शुरू हो गया।
  • महामृत्यंजना का मेला:-
  • रीवा जिले में महामृत्यंजना का मंदिर स्थित है जहाँ बसंत पंचमी और शिवरात्रि को मेला लगता है।
  • अमरकंटक का शिवरात्रि मेला:-
  • शहडोल जिले के अमरकंटक नामक स्थान (नर्मदा के उद्गम स्थल) में यह मेला लगता है। 80 वर्षों से चला आ रहा यह मेला शिवरात्रि को लगता है।
  • चंडी देवी का मेला:-
  • सीधी जिले के धीधरा नामक स्थान पर चंडी देवी को सरस्वती का अवतार माना जाता है। यहाँ पर मार्च-अप्रैल में मेला लगता है।
  • काना बाबा का मेला:-
  • हरदा जिले के सोढलपुर नामक गांव में काना बाबा की समाधि पर यह मेला लगता है।
  • कालूजी महाराज का मेला:-
  • पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या खुर्द में एक महीने तक यह मेला लगता है। यह कहा जाता है कि 200 वर्षों पूर्व कालूजी महाराज यहाँ पर अपनी शक्ति से आदमियों और जनवरों की बीमारी ठीक करते थे।
  • धमोनी उर्स:-
  • सागर जिले के धमोनी नामक स्थान पर बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर अप्रैल-मई में यह उर्स लगता है।
  • शहाबुद्दीन औलिया का उर्स:-
  • मंदसौर जिले के नीमच नामक स्थान पर फरवरी माह में आयोजित किया जाता है। ये सिर्फ चार दिनों तक चलता है। यहां बाबा शहाबुद्दीन की मजार है।
  • मठ घोघरा का मेला:-
  • सिवनी जिले के मौरंथन नामक स्थान पर शिवरात्रि को 15 दिवसीय मेला लगता है। यहाँ पर प्राकृतिक झील और गुफा भी है।
  • सिंगाजी का मेला:-
  • सिंगाजी एक महान संत थे। पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या गांव में अगस्त-सितंबर में एक सप्ताह को मेला लगता है।
  • बरमान का मेला:-
  • नरसिंहपुर जिले के सुप्रसिद्ध ब्रह्मण घाट पर मकर संक्रांति पर 13 दिवसीय मेला लगता है।
  • कलेहन का मेला:-
  • पन्ना जिले के पवई नामक स्थान (कलेहन)में माँ कलेही(काली) के मंदिर के समीप यह मेला लगता है।


आसाम

अवर्गीकृत

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ