"हैचबैक मोटरगाड़ी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो robot Adding: bs, cs, da, de, es, fa, fi, fr, hr, it, ja, ko, lt, nah, nl, pl, pt, ro, ru, sv, tr, uk, zh
छो हैचबैक मोटरगाङी का नाम बदलकर हैचबैक मोटरगाड़ी कर दिया गया है
(कोई अंतर नहीं)

03:35, 23 अगस्त 2009 का अवतरण

मारुति ऑल्टो

हैचबैक शैली कार के बाहरी ढ़ांचे के निर्माण की एक लोकप्रिय शैली है। इस शैली की गाड़ीयो मे सामन्यतः पाँच दरवाजे होते है। दो दरवाजे चालक की तरफ़ एवम दो दरवाजे यात्रीयो की बगल मे होते है, पाँचवा दरवाजा गाड़ी के पृष्ठ भाग मे होता है। सेडान शैली कि गाड़ीयो के विपरित इस प्रकार की गाड़ीयो मे समान रखने के लिये अलग से स्थान नही होता है। हैचबैक गाड़ीयो मे बैठने के लिये दो कतारो मे जगह होती है। पिछली कतार को मोड़ कर समान रखने के लिये उपयोग मे लिया जा सकता है। भारत मे अधिकतम लोकप्रिय मोटरगाङीया हैचबैक शैली कि है जैसे की मारुति ८००, ऑल्टो, वैगन-आर, स्विफ्ट्, ह्युंदै सेन्ट्रो, टाटा इंडिका। इस प्रकार की कारे छोटे परिवारो के लिये उपयुक्त मानी जाती है।

चित्र दीर्घा