"युवराज सिंह": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो Booksummary12 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2401:4900:3108:7792:12AC:7304:C903:4461 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
छो बस एक छोटा सा बदलाव किया गया है
पंक्ति 139: पंक्ति 139:
12 नवंबर 2015 को, युवराज का [[हेज़ल कीच]] से सगाई हुआ था और 30 नवंबर 2016 को उससे शादी कर ली थी।<ref>{{cite news|url=http://www.thehindu.com/news/Yuvraj-Singh-and-Hazel-Keech-exchange-wedding-vows/article16732191.ece|work=The Hindu|title=Yuvraj Singh and Hazel Keech exchange wedding vows|date=30 November 2016|accessdate=1 December 2016}}</ref><ref>{{cite web|url=https://www.bbc.com/hindi/entertainment-38150810|title=युवी को क्लीन बोल्ड करने वाली हेज़ल}}</ref>
12 नवंबर 2015 को, युवराज का [[हेज़ल कीच]] से सगाई हुआ था और 30 नवंबर 2016 को उससे शादी कर ली थी।<ref>{{cite news|url=http://www.thehindu.com/news/Yuvraj-Singh-and-Hazel-Keech-exchange-wedding-vows/article16732191.ece|work=The Hindu|title=Yuvraj Singh and Hazel Keech exchange wedding vows|date=30 November 2016|accessdate=1 December 2016}}</ref><ref>{{cite web|url=https://www.bbc.com/hindi/entertainment-38150810|title=युवी को क्लीन बोल्ड करने वाली हेज़ल}}</ref>


== युवराज सिंह के जीवन के कुछ रोचक तथ्य ==
Yuvraj singh बचपन में रोलर स्केटिंग और टेनिस में बहुत ही अच्छे थे, इन्होंने Rollar Skating में National U – 11 चैंपियनशिप भी जीती.
युवराज ने बचपन में बाल कलाकार के रूप में 2 पंजाबी फिल्म्स ‘पट सरदार’ और ‘मेहेन्दी सगण दी’ में काम किया.
युवराज सिंह को बचपन से ही दुसरे खेलों में रुचि थी। किन्तु इनके पिता ने इन्हें cricket के लिए ही जोर दिया. नवजोत सिंह सिन्धु Yuvraj के coach बने, किन्तु उनकी बैटिंग में कोई भी Improvement नहीं हुई तब इनके पिता ने coach के रूप में इन्हें cricket में आगे बढ़ाया.
शुरुआत में इनके पिता ने इन्हें ट्रेन किया इसके बाद इन्हें mumbai के एल्फ – वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया गया.
December साल 1999 में युवराज ने बिहार के खिलाफ मैच खेल कर U- 19 कूच बिहार ट्राफी में 3 शतक लगाकर 404 बॉल्स में 358 रन्स बनाये. सबसे अच्छी बात यह है कि उस समय MS Dhoni बिहार की Team से थे.
जब Yuvraj Singh बहुत ही कम उम्र के थे। तक उनके पिता का तलाक़ हो गया और Yuvraj अपनी माँ के साथ रहने लगे.
उनका लकी नंबर 12 है.
Yuvraj singh, Sachin Tendulakr को अपना प्रेरणास्त्रोत समझते हैं.
सबसे पहले International Cricket Match में युवराज को 21 लाख रूपये का चेक मिला जिसे उन्होंने अपनी माँ को घर खरीदने के लिए दिया.
2007 ICC T -20 worldcup में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बॉल्स में 6 छक्के मार कर एक इतिहास कायम कर दिया.
सन 2011 के World Cup के बाद इन्हें पता चला कि इन्हें लंग कैंसर है ! किन्तु वे कमजोर नहीं पड़े और Chemotherapy के जरिये वे ठीक हो कर वापस भी लौट आये.
युवराज ने अपने बाएँ हाथ के बाइसेप में रोमन में “XII” टेटू बनवाया है.
युवराज ने कैंसर से पीढित रोगियों के लिए youwecan की स्थापना की.
==इन्हें भी देखें==
==इन्हें भी देखें==
==सन्दर्भ==
==सन्दर्भ==

19:10, 19 जून 2019 का अवतरण

युवराज सिंह

युवराज सिंह सन २०१३ में
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 12 दिसम्बर 1981 (1981-12-12) (आयु 42)
चंडीगढ़, भारत
उपनाम युवी , सिक्सर किंग
कद 6 फीट 2 इंच (1.88 मी॰)
बल्लेबाजी की शैली बायाँ हाथ
गेंदबाजी की शैली बायाँ हाथ ऑर्थोडॉक्स
भूमिका हरफनमौला
परिवार योगराज सिंह (पिता)
शबनम सिंह (माता)
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप २४७)१६ अक्टोबर २००३ बनाम न्यूज़ीलैंड
अंतिम टेस्ट५ डिसेम्बर २०१२ बनाम इंग्लैंड
वनडे पदार्पण (कैप १३४)३ अक्टोबर २००० बनाम केन्या
अंतिम एक दिवसीय२२ जनवरी २०१७ बनाम इंग्लैंड
टी20ई पदार्पण (कैप १५)१३ सेप्टेम्बर २००७ बनाम स्कटलैंड
अंतिम टी20ई२६ जनवरी २०१७ बनाम इंग्लैंड
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
१९९६-हाल सम्म पंजाब क्रिकेट टिम
२००३ योर्कसायर काउन्टी क्रिकेट क्लब
२००८-२०१० किंग्स इलेवन पंजाब
२०११-२०१३ पुणे वारियर्स इंडिया
२०१४ रोयल च्यालेन्जर्स बेंगलोर
२०१५ दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स
१०१६ सनराइजर्स हैदराबाद
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट ओडीआइ टि२०आइ प्रथम श्रेणी
मैच ४० २९६ ५५ १११
रन बनाये १९०० ८५३९ ११३४ ७०११
औसत बल्लेबाजी ३३.९३ ३६.७७ २९.०७ ४४.०९
शतक/अर्धशतक ३/११ १४/५२ ०/८ २०/३२
उच्च स्कोर १६९ १५० ७७* २०९
गेंद किया ९३१ ५००० ४२४ २६४०
विकेट १११ २८ २९
औसत गेंदबाजी ६०.७७ ३८.३१ १७.८२ ५२.२४
एक पारी में ५ विकेट
मैच में १० विकेट
श्रेष्ठ गेंदबाजी २/९ ५/३१ ३/१७ ५/९४
कैच/स्टम्प ३१/- ९३/- १२/- ९९/-
स्रोत : क्रिकइन्फो, ६ नवम्बर २०१४

युवराज सिंह (युवी) भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।[1] इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। युवराज सिंह को २०११ क्रिकेट विश्व कप में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं।

युवराज सिंह ने १० जून २०१९ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।[2][3]

प्रारंभिक वर्ष और व्यक्तिगत जीवन

इनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के यहाँ सिख पंजाबी परिवार में हुआ था।[4] 12 नवंबर 2015 को, युवराज का हेज़ल कीच से सगाई हुआ था और 30 नवंबर 2016 को उससे शादी कर ली थी।[5][6]

युवराज सिंह के जीवन के कुछ रोचक तथ्य

Yuvraj singh बचपन में रोलर स्केटिंग और टेनिस में बहुत ही अच्छे थे, इन्होंने Rollar Skating में National U – 11 चैंपियनशिप भी जीती. युवराज ने बचपन में बाल कलाकार के रूप में 2 पंजाबी फिल्म्स ‘पट सरदार’ और ‘मेहेन्दी सगण दी’ में काम किया. युवराज सिंह को बचपन से ही दुसरे खेलों में रुचि थी। किन्तु इनके पिता ने इन्हें cricket के लिए ही जोर दिया. नवजोत सिंह सिन्धु Yuvraj के coach बने, किन्तु उनकी बैटिंग में कोई भी Improvement नहीं हुई तब इनके पिता ने coach के रूप में इन्हें cricket में आगे बढ़ाया. शुरुआत में इनके पिता ने इन्हें ट्रेन किया इसके बाद इन्हें mumbai के एल्फ – वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया गया. December साल 1999 में युवराज ने बिहार के खिलाफ मैच खेल कर U- 19 कूच बिहार ट्राफी में 3 शतक लगाकर 404 बॉल्स में 358 रन्स बनाये. सबसे अच्छी बात यह है कि उस समय MS Dhoni बिहार की Team से थे. जब Yuvraj Singh बहुत ही कम उम्र के थे। तक उनके पिता का तलाक़ हो गया और Yuvraj अपनी माँ के साथ रहने लगे. उनका लकी नंबर 12 है. Yuvraj singh, Sachin Tendulakr को अपना प्रेरणास्त्रोत समझते हैं. सबसे पहले International Cricket Match में युवराज को 21 लाख रूपये का चेक मिला जिसे उन्होंने अपनी माँ को घर खरीदने के लिए दिया.

2007 ICC T -20 worldcup में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बॉल्स में 6 छक्के मार कर एक इतिहास कायम कर दिया.

सन 2011 के World Cup के बाद इन्हें पता चला कि इन्हें लंग कैंसर है ! किन्तु वे कमजोर नहीं पड़े और Chemotherapy के जरिये वे ठीक हो कर वापस भी लौट आये. युवराज ने अपने बाएँ हाथ के बाइसेप में रोमन में “XII” टेटू बनवाया है. युवराज ने कैंसर से पीढित रोगियों के लिए youwecan की स्थापना की.

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "Tumour Cancerous, Yuvi Undergoes Chemo" – Indian Express.
  2. "युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बोले- अब आगे बढ़ने का समय आ गया है..." एनडीटीवी.
  3. "युवराज ने कहा, क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया. देश के लिए खेलने गर्व की बात है. यह भी कहा कि 2011 विश्‍व कप जीतना सपने पूरा होने जैसा था". न्यूज़ स्टेट.
  4. "My son has come back as a winner, says Yuvraj Singh's father". NDTV.com. 6 February 2012. अभिगमन तिथि 9 April 2012.
  5. "Yuvraj Singh and Hazel Keech exchange wedding vows". The Hindu. 30 November 2016. अभिगमन तिथि 1 December 2016.
  6. "युवी को क्लीन बोल्ड करने वाली हेज़ल".

बाहरी कड़ियाँ