"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
→‎Advanced Search: नया अनुभाग
टैग: MassMessage delivery
पंक्ति 9: पंक्ति 9:


{{ping|Swapnil.Karambelkar}} [[User:Suyash.dwivedi|सुयश जी]], इसमें कुछ प्रगति हुई? --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 19:29, 24 नवम्बर 2018 (UTC)
{{ping|Swapnil.Karambelkar}} [[User:Suyash.dwivedi|सुयश जी]], इसमें कुछ प्रगति हुई? --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 19:29, 24 नवम्बर 2018 (UTC)
:{{ping|SM7}} जी ,[https://meta.wikimedia.org/wiki/Grants:Project/Rapid/Swapnil_Karambelkar/Hindi_Wikimedians_Technical_Meet_April_2018_at_Bhopal/Report रिपोर्ट] सब्मिट कर दी गई है।कार्यशाला पूर्व आपके द्वारा दिए गए अमूल्य सुझावों पर कार्य करने का प्रयास किया गया एवं कुछ हद तक सफल भी रहे, धन्यवाद।
पारिवारिक एवं व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण रिपोर्ट ५ माह ९ दिन बाद प्रस्तुत हो पाई ,समयावधि बढ़ने के लिए फॉउंडेशन से ईमेल के माध्यम से पूर्वानुमती ले ली गई थी जिसपर फॉउंडेशन के प्रतिनिधि मॉर्गन ज्यू जी ने सहमति प्रदान कर समयावधि बढ़ा दी थी।
:{{ping|Godric ki Kothri}} जी बिना जानकारी के ,भ्रष्टाचार एवं गैरजिम्मेदारी के आरोप लगाने वाली भाषा का प्रयोग करने की प्रबंधक से आशा नहीं थी। तथा कार्यशाला १६,१७ जून २०१८ को हुई थी ना कि मई में जैसा आपने ऊपर लिखा है। अतः रिपोर्ट पूर्वानुमति से,६ महीने पूर्ण होने के २१ दिन अंदर ही प्रस्तुत कर दी गई है।आशा है अब आपकी '''चिंता''' दूर हो गई होगी। जहा तक देरी का कारण है उसके बारे में फॉउंडेशन प्रतिनिधियों को ईमेल पर जानकारी दे दी गई थी जिसपर उन्होंने अवधि बढ़ाने के लिए सहमति प्रदान की थी । आगे से अन्य सदस्यों के सन्दर्भ में भी कहना चाहूंगा की आप उनसे बिना कारण जाने ऐसे आरोप लगाने से बचे ,जिससे हिंदी विकी का माहौल स्वस्थ बना रहे।


== बलूचिस्तान या बलोचिस्तान ==
== बलूचिस्तान या बलोचिस्तान ==

14:13, 26 नवम्बर 2018 का अवतरण

विकिपीडिया चौपाल पर स्वागत है !

विकिपीडिया एक ऑनलाइन, मुक्त, ज्ञानकोश है; साथ ही यह संपादकों का समुदाय भी है। यहाँ विविध उल्लेखनीय विषयों पर प्रमाण सहित जानकारी उपलब्ध कराने के कार्य में आप भी सहभागी बन सकते हैं। ध्यान दें कि, विकिपीडिया कोई कंपनी नहीं है और विकिपीडियन स्वेच्छा से योगदान करते हैं; विकिपीडिया किसी को नौकरी पर नहीं रखती न ही पैसों की अपेक्षा करती है। हाँ, हम आपके दान का स्वागत करते हैं। नवागंतुक, विकिपीडिया की आधारभूत नीतियों की जानकारी हेतु विकिपीडिया:पंचशील अवश्य पढ़ें।
इस पृष्ठ का उपयोग कैसे करें ?
  • यहाँ विकिपीडिया से संबंधित उन विषयों पर लिखा जा सकता है जिन्हें सभी विकिपीडियन सदस्यों के ध्यान में लाने की आवश्यकता है: जैसे, आम सूचनायें और सुझाव; चर्चायें एवं प्रस्ताव जिनके लिए अन्यत्र कोई पृष्ठ निर्धारित नहीं; तथा अन्य चर्चाओं की सूचनायें जिनमें सभी इच्छुक सदस्यों की भागीदारी अपेक्षित हो।
  • किसी एक पृष्ठ विशेष (लेख, साँचा, श्रेणी इत्यादि) में सुधार/बदलाव हेतु उसके वार्ता पन्ने पर और किसी सदस्य विशेष से उसके संपादनों अथवा व्यवहार के बारे में चर्चा करने के लिए उसके सदस्यवार्ता पन्ने पर चर्चा करें। सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए सामान्य वार्ता दिशानिर्देशों का अनुपालन करें।
  • ऊपर बताये पन्नों पर किसीसहमति तक न पहुँचने की दशा में यहाँ सूचना देकर अन्य सदस्यों को चर्चा में भाग लेने हेतु आमंत्रित करें; यदि यह भी विफल रहता है तब यहाँ लिखें या प्रबंधकों को सूचित करें। प्रबंधकीय कार्यों हेतु विकिपीडिया के प्रबंधकों को सूचित करने केलिए प्रबंधक सूचनापट का प्रयोग करें। अनुवाद, आयात और पृष्ठ सुरक्षा इत्यादि के लिए नियत अनुरोध पन्ने हैं।
  • अपनी निजता (प्राइवेसी) की सुरक्षा हेतु यहाँ अपना फोन नंबर, ईमेल इत्यादि न लिखें, हम ईमेल से उत्तर नहीं देते। इसके अतिरिक्त किसी उत्पाद, व्यक्ति, वस्तु अथवा विचारधारा के प्रचार हेतु इस पृष्ठ का उपयोग न करें

भोपाल तकनीकी कार्यशाला की रिपोर्ट

मैं सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि मई 2018 में हुई तकनीकी कार्यशाला की रिपोर्ट 6 माह बाद भी सबमिट नहीं की गयी है और मॉर्गन ज्यू जी ने मेटा पर अंतिम तिथि तक रिपोर्ट सबमिट न होने की बात कही है तथा रिपोर्ट सबमिशन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। मैं पूछना चाहूंगा कि ये रिपोर्ट कब तक दी जाने वाली है? इसके अतिरिक्त विश्व हिन्दी सम्मेलन के नाम पर हुई मॉरीशस यात्रा की रिपोर्ट का भी आता पता नही है। कार्यशाला कराने वाले सदस्य नेपथ्य में पिछली दिल्ली सम्मेलन कार्यशाला रिपोर्ट के लिये का तो बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि संभवतः सम्मेलन होने के पाँचवें महीने ही आ गयी थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यहाँ भी कोई भ्रष्टाचार हुआ है? भले ही आयोजकों को अपनी व्यक्तिगत छवि की चिंता न हो लेकिन हिन्दी के नाम पर ऐसी ग़ैर जिम्मेदारी कब तक चलेगी?-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 16:05, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

आदर्श स्थिति तो यह होनी चाहिए कि किसी भी आयोजन के पश्चात आयोजक यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें। ऐसा न कर पाने की स्थिति में समुदाय को कारण तो अवश्य ही बताएं। ऐसा मैं यहाँ इसलिए कह रहा हूँ कि हम (आयोजक दल) कोलकाता विकिसम्मेलन 2019 की रिपोर्ट महीने भर में प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे और न कर पाने की स्थिति में कारण अवश्य बताएंगे। किसी भी स्थिति में रिपोर्ट की समयावधि दो महीने से ऊपर नहीं जानी चाहिए। धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 17:31, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद अजीत जी, सच कहूं तो आदर्श स्थिति यही है मगर फिर भी नियमतः फाउंडेशन रैपिड ग्रांट रिक्वेस्ट के बाद 6 माह का वक़्त रिपोर्ट बनाने को देता है। लेकिन इस समयकाल में भी कोई रिपोर्ट न आये तो चिंता स्वाभाविक है। फिलहाल मैं मुख्य आयोजक @Swapnil.Karambelkar: जी के जवाब का इन्तज़ार कर रहा हूँ कि रिपोर्ट कब तक दाखिल होगी?-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 15:16, 9 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

@Swapnil.Karambelkar: सुयश जी, इसमें कुछ प्रगति हुई? --SM7--बातचीत-- 19:29, 24 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

@SM7: जी ,रिपोर्ट सब्मिट कर दी गई है।कार्यशाला पूर्व आपके द्वारा दिए गए अमूल्य सुझावों पर कार्य करने का प्रयास किया गया एवं कुछ हद तक सफल भी रहे, धन्यवाद।

पारिवारिक एवं व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण रिपोर्ट ५ माह ९ दिन बाद प्रस्तुत हो पाई ,समयावधि बढ़ने के लिए फॉउंडेशन से ईमेल के माध्यम से पूर्वानुमती ले ली गई थी जिसपर फॉउंडेशन के प्रतिनिधि मॉर्गन ज्यू जी ने सहमति प्रदान कर समयावधि बढ़ा दी थी।

@Godric ki Kothri: जी बिना जानकारी के ,भ्रष्टाचार एवं गैरजिम्मेदारी के आरोप लगाने वाली भाषा का प्रयोग करने की प्रबंधक से आशा नहीं थी। तथा कार्यशाला १६,१७ जून २०१८ को हुई थी ना कि मई में जैसा आपने ऊपर लिखा है। अतः रिपोर्ट पूर्वानुमति से,६ महीने पूर्ण होने के २१ दिन अंदर ही प्रस्तुत कर दी गई है।आशा है अब आपकी चिंता दूर हो गई होगी। जहा तक देरी का कारण है उसके बारे में फॉउंडेशन प्रतिनिधियों को ईमेल पर जानकारी दे दी गई थी जिसपर उन्होंने अवधि बढ़ाने के लिए सहमति प्रदान की थी । आगे से अन्य सदस्यों के सन्दर्भ में भी कहना चाहूंगा की आप उनसे बिना कारण जाने ऐसे आरोप लगाने से बचे ,जिससे हिंदी विकी का माहौल स्वस्थ बना रहे।

बलूचिस्तान या बलोचिस्तान

आषाढ़

--मुज़म्मिल (वार्ता) 18:59, 10 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

वाममोर्चा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (केरल) पर अनुप्रेषित?

अभी जैसाकि मैं देख रहा हूँ, वाममोर्चा लेख लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (केरल) पर अनुप्रेषित है। वाम मोर्चा केरल के अलावा बंगाल और अन्य राज्यों में भी है (सत्ता में या बाहर - ये दूसरी बात है)। कृपया इसे ठीक करें।--मुज़म्मिल (वार्ता) 18:59, 10 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

@Hindustanilanguage: जी, बंगाल के वाम मोर्चा को लेफ्ट फ्रंट कहते है| लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट तो सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में है|अंग्रेजी विकिपीडिया पे भी इसी आधार पर लेख बना है| --Abhinav619 (वार्ता) 02:34, 11 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

Delete

कृपया Module:Location map/data/Pakistan तथा Module:Location map/data/Module:Location map/data/पाकिस्तान को delete कर दें। धन्यवाद Capankajsmilyo (वार्ता) 03:09, 13 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

ऐडवोकेट जनरल और सॉलिसिटर जनरल

--मुज़म्मिल (वार्ता) 16:31, 13 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

Change coming to how certain templates will appear on the mobile web

CKoerner (WMF) (talk) 19:34, 13 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

राफेल सौदा विवाद

--Abhinav619 (वार्ता) 06:45, 14 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

हिंदी नाम वाले स्वतंत्र आवाज़ टाइटिल पृष्ठ को नहीं हटाएं, आप उसे बहाल करें। हमारे ईमेल का संज्ञान लें।

हिंदी नाम वाले स्वतंत्र आवाज़ टाइटिल पृष्ठ को नहीं हटाएं, आप उसे बहाल करें। हमारे ईमेल का संज्ञान लें।

आज का आलेख:- स्तंभ

अभी तक मैं आज का आलेख स्तंभ का प्रबन्धन कर रहा था। दिसम्बर तक के सांचे तैयार हैं।

कुछ समयाभाव के चलते अभी समय नहीं दे पा रहा हूं, अतः अनुरोध है कि कोई सदस्य, विशेषकर अनुभवी, वरिष्ठगण इसका प्रबन्ध संभाल लें। समय मिलने पर पुनः प्रस्तुत होऊंगा एवं पुनर्प्रबन्धन चालू कर दूंगा। अभी कुछ समय हेतु क्षमा चाहूंगा।
इस उत्तरदायित्त्व वहन के लिये जो भी सदस्य आगे आये, कृपया बता दें, जिससे कि कभी आवश्यकता पड़ने पर कोई बात इस बारे में हो तो बतायी जा सके। धन्यवाद:आशीष भटनागरवार्ता 16:19, 18 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

पृष्ट पर दी गई जानकारी और लिंक पुराने है

पृष्ठ पर दी जानकारी और बढ़ायी जा सकती है और दिए गए लिंक अब काम नहीं करते उन्हें नए लिंकों से बदला जाना चाहिए

@Gunjanprajapati: जी आप किन लेखों, जानकारियों और कड़ियों की बात कर रहे हैं? --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:19, 19 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

TWL Con (2019 India)

नमस्ते, मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि, विकिपीडिया पुस्तकालय (TWL) और भारत में विकिमीडिया परियोजनाओं के लिए पुस्तकालय आउटरीच के लघु सम्मलेन TWL Con (2019 India) के लिए आवेदन अब खुला है। आवेदन करने के लिए यहाँ जाएँ। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2018 है। यह कार्यक्रम जनवरी 2019 में आयोजित किया जायेगा। पात्रता दिशानिर्देश के लिए यहाँ देखें। -- Shypoetess (वार्ता) 18:28, 19 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

स्थानांतरण अनुरोध को स्वचालित बनाने हेतु उपकरण

नमस्ते,

जैसा कि हम जानते हैं, हिंदी विकिपीडिया पर सभी सदस्यों को स्थानांतरण कर सकने का अधिकार नहीं है और केवल स्वतः परीक्षित (और इससे विस्तृत अधिकारों वाले) सदस्य ही स्थानांतरण कर सकते हैं। ऐसा स्थानांतरण सुविधा के बारंबार दुरूपयोग के कारण किया गया था। हालाँकि, इससे नाम बदल देने वाली बर्बरता रुक गयी है, सामान्य सदस्यों और आइपी संपादकों को यदि लेख का नाम ग़लत दीखता है तो उसमें सुधार करने का कोई विकल्प नहीं प्राप्त है; हाँ, वे नाम बदलने का अनुरोध अवश्य कर सकते हैं लेकिन इसकी प्रक्रिया (साँचे द्वारा उचित तरीके से अनुरोध लिखना) कम जानकारी वाले सदस्यों के लिए आसान भी नहीं है। इसके अतिरिक्त अनुभवी संपादकों को भी इस औपचारिक तरीके से नाम बदलने का अनुरोध करने के बजाय लेख के वार्ता पन्ने पर सीधे एक अनुभाग में वाक्य के रूप में ऐसा लिखते देखा गया है। हाल ही में मैंने देखा कि कई लेखों का नाम बदलने की कोशिस में उनकी सामग्री को कट करके नए शीर्षक वाली जगह पर पेस्ट कर दिया गया।

इन दोनों समस्याओं से निपटने के लिए एक जावास्क्रिप्ट आधारित उपकरण (moveR.js) का निर्माण किया गया है। यह उपकरण सक्षम किये जाने पर "अधिक" टैब में, जहाँ स्थानांतरण का विकल्प होता है (या जहाँ सामान्य सदस्यों को भी पहले यह विकल्प दिखता था), एक विकल्प "स्थानांतरण अनुरोध" के नाम से जोड़ देगा। इसे क्लिक करके एक आसान से फॉर्म में नाम बदलने का कारण और नया सुझावित नाम लिख कर सदस्य स्थानांतरण हेतु अनुरोध कर सकते हैं।

परीक्षण हेतु उपकरण सक्षम करने के लिए अपने common.js में निम्नलिखित लाइन जोड़ें:

importScript('सदस्य:SM7/moveR.js');

यदि परीक्षण के बाद यह उपयुक्त पाया जाता है और इसमें कोई त्रुटि नहीं मिलती, यहाँ प्रस्तावित किया जा रहा कि इसे एक डिफॉल्ट गैजेट के रूप में सभी (आइपी भी) संपादकों के लिए उपलब्ध कराया जाय जबकि रजिस्टर्ड सदस्यों के पास वरीयताओं के गैजेट खंड में जाकर इसे अक्षम करने की सुविधा भी होगी। इस तरह (1) नए सदस्यों और आइपी संपादकों के पास नाम बदलाव का अनुरोध कर सकने का विकल्प मिल जायेगा और (2) अनुभवी सदस्य भी ऐसे अनुरोध अधिक आसानी से कर पायेंगे। अतः सदस्य इस उपकरण का परीक्षण कर के देखें और इसे डिफॉल्ट गैजेट के रूप में स्थापित करने हेतु सहमति प्रदान करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 13:32, 21 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

किर्गिस्तान की भाषाएं

--मुज़म्मिल (वार्ता) 16:12, 22 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

Community Wishlist Survey vote

18:13, 22 नवम्बर 2018 (UTC)

हिन्दी विकिसम्मेलन कोलकाता का पंजीकरण आज से प्रारम्भ हो गया है। मैं अपने समुदाय के इच्छुक लोगों से अपील करता हूँ कि इसमें भाग लेने के लिये पंजीकरण अवश्य करायें। यह पंजीकरण भाग लेने हेतु अनिवार्य है। कृपया आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड पढ़ें तथा पंजीकरण फ़ॉर्म यहाँ भर दें। अन्तिम तिथि 5 दिसम्बर 2018 है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 01:18, 23 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

कारगिल युद्ध के शहीदों की सूची

--मुज़म्मिल (वार्ता) 08:54, 23 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

सिदो कान्हू मुर्मू अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

--मुज़म्मिल (वार्ता) 04:35, 24 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

राजभाषा_विभाग

--मुज़म्मिल (वार्ता) 08:10, 24 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

Reminder TWL Con (2019 India)

नमस्ते,
विकिपीडिया पुस्तकालय (TWL) और भारत में विकिमीडिया परियोजनाओं के लिए पुस्तकालय आउटरीच के लघु सम्मलेन TWL Con (2019 India) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए यहाँ जाएँ। यह कार्यक्रम जनवरी 2019 में आयोजित किया जायेगा। पात्रता दिशानिर्देश के लिए यहाँ देखें। -- Shypoetess (वार्ता) 18:09, 24 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

कृपया जानकारी प्रदान करें

विगत दिनों में मेरे द्वारा अपलोड किए गए दो चित्रों को 'शीह' नामांकन के जरिए हटा दिया गया है। ये चित्र हैं चित्र:Raja Mahmoodaba.jpg और चित्र:T24 Logo.jpg...ये दोनों चित्र बेहद कम रिजोल्यूशन के थे और संबन्धित लेख में सूचनात्मक दृष्टि से लगाए गए थे। इन्हें मैंने विकिपीडिया दिशा-निर्देशों और नीतियों का पालन करते हुए "गैरमुक्त उचित उपयोग" के तहत अपलोड किया था। बावजूद इसके इन्हें 'शीह' नामांकित किया गया। कृपया इस संदर्भ में मेरी जानकारी को अद्यतन करें जिससे भविष्य में ऐसी त्रुटियां न हों। धन्यवाद--कलमकार वार्ता 06:00, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

@कलमकार: जी, आपने दोनों ही चित्र जो अपलोड किये थे, उसमे आपने कॉपीराइट लाइसेंस नहीं दिया था। एक गैर मुक्त चित्र में लाइसेंस होना अतिआवश्यक है क्योंकि उससे उस स्रोत का पता चलता है जहाँ से चित्र डाऊनलोड करके विकिपीडिया पर अपलोड किया गया है। चित्र की अपलोड तिथि से 14 दिन से अधिक लाइसेंस न होने पर चित्र को हटा दिया जाता है। इसलिये आगे से चित्र को उचित लाइसेंस के साथ यहाँ अपलोड करें। धन्यवाद!-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 06:12, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

क्या किया जाए? कोई सहायता कर पायेगा क्या?

I Am an English-to Hindi translator and trying to show the same in my user page but not able to find a suitable userbox in Hindi for the same..। what to do??? I want the Hindi version of something like following user box but it is showing redlink error here...:-

हिन्दी

हिन्दी
यह सदस्य हिन्दी से हिन्दी में अनुवादक है।

क्या किया जाए? कोई सहायता कर पायेगा क्या?

thanks, --Adamstraw99 (वार्ता) 07:45, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

Adamstraw99 जी, कुछ काम लायक बना दिया है। आप इसे प्रयोग कर सकते हैं। अन्य बाकी सुधार शीघ्र कर दिए जायेंगे। --SM7--बातचीत-- 09:50, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
thanks a lot SM7 ji, but redlink is still there..will use it though ...। thanks again --Adamstraw99
Adamstraw99 जी, लाल कड़ी हटाने के लिए मैंने एक परियोजना (प्रोजेक्ट) की कड़ी जोड़ा है हालाँकि यह विकिप्रोजेक्ट वर्तमान में एक्टिव नहीं है। और आपको इस साँचे में स्रोत भाषा का कोड (e.g. अंग्रेजी के लिए en) भरकर इस्तेमाल करना होगा। कुछ इस तरह से:{{User Translator|en|proofreader=yes}}। हिंदी विकिपीडिया से जुड़ने पर स्वागत और बहुत शुभकामनाएँ। --SM7--बातचीत-- 12:06, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
SM7 ji, thanks a ton. its working now.. kudos to you...--Adamstraw99

मराठी पाठ की समीक्षा

--मुज़म्मिल (वार्ता) 10:38, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

मुज़म्मिल जी, क्या मैं इस लेख का थोड़ा विस्तार करूं? अह्मद निसार (वार्ता) 14:33, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
नेकी और पूछ-पूछ? निसार जी, आप जैसा वरिष्ठ और योग्य व्यक्ति यदि इस कार्य के लिए आगे आता है तो यह तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।--मुज़म्मिल (वार्ता) 16:18, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
मुज़म्मिल जी धन्यवाद अह्मद निसार (वार्ता) 16:53, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

बिजना

--मुज़म्मिल (वार्ता) 10:45, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

अंतरराष्ट्रीय विकिमीडिया सम्मेलन (बर्लिन,जर्मनी)

कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि अगला विकिमेडिया सम्मलेन (https://meta.wikimedia.org/wiki/Wikimedia_Summit_2019) २९ से ३१ मार्च २०१९ बर्लिन में होगा। यह सभी विकीमीडिया संगठनों (विकिमीडिया चैप्टर, थीमेटिक ग्रुप्स, यूजरग्रुप और विकिमीडिया फाउंडेशन) की वार्षिक बैठक है
हिंदी समुदाय में से किसी को भेजने का अवसर दिया जा रहा हैं

पंजीकरण

१० दिसंबर के पहले नामांकन तय करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया आखरी तारीख १७ दिसंबर है।

प्रतिनिधि चयन

विकिमीडिया हिंदी सदस्य समूह (यूजरग्रुप) एक व्यक्ति को इस सम्मेलन के लिए जर्मनी भेज सकता है।

मतदान १० दिसंबर २०१८ तक चलेगा।

प्रतिनिधि कैसा हो?

विकीमीडिया सम्मेलन भागीदारी/participation के लिए है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने सही प्रतिनिधियों का चयन करना आवश्यक होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या चल रहा हैं, यह जानने के लिए और साझा करने के लिए प्रतिभागियों को बर्लिन आना चाहिए, सम्मेलन में सीखी हुयी चीज़े बाद में समूह के साथ साझा करना आवश्यक है।

आदर्श प्रतिनिधि हैं जो -

  • संगठन की निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल है,
  • विकिमीडिया आंदोलन के भविष्य को आकार देने में मदद कर सकता है,
  • या भागीदारी विशेषज्ञ,
  • या कार्यक्रम/प्रोजेक्ट करवाने वाला नेता

प्रतिभागी आंदोलन वार्तालापों को आकार देने के लिए उत्सुक होना चाहिए; प्रतिभागी संस्थानों, फंडर्स और समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ-साथ अपने सहयोगियों के प्रभाव को सुधारने के लिए प्रयास करने वाला और लोगों के साथ भागीदारी के लिए जुनून रखने वाला हो।

पूरा सम्मेलन अंग्रेजी में होता हैं इसलिए प्रतिभागी के लिए अंग्रेजी ठीक से समझना और बोल पाना ज़रूरी रहेगा।

जर्मनी जाने का खर्चा कौन उठाएगा?

  • समुदाय द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का पूरा खर्चा (जाने-आने का टिकट, रहने की व्यवस्था, पंजीकरण और भोजन व्यवस्था) फाउंडेशन करेगी।

प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया

हर समूह अपनी प्रक्रिया अलग से बना सकता हैं, सामान्य रूप से सदस्य नामांकन करते है, समुदाय का प्रतिनिधित्व कौन अच्छी तरीके से करेगा इस पर चर्चा के बाद एक व्यक्ति चुना जा सकता हैं। अगर ज्यादा नाम आते है तो मतदान के जरिये प्रतिनिधि चुने जा सकते है। सारी प्रक्रिया ऐसी जगह हो पर हो जहां सभी लोग सहभाग ले सकें (मेलिंग लिस्ट, चौपाल, मेटा इत्यादि) --AbhiSuryawanshi (वार्ता) 12:21, 25 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

नामांकन

अगर आप किसी को नामांकित करना चाहते है या खुद इसमें शामिल होना चाहते हैं तो नीचे नाम दर्ज कीजिये।

नामांकन १

  • व्यक्ति का नाम :
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय :
  • स्वीकृति :
  • समर्थन :

नामांकन 2

  • व्यक्ति का नाम :
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय :
  • स्वीकृति :
  • समर्थन :

नामांकन 3

  • व्यक्ति का नाम :
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय :
  • स्वीकृति :
  • समर्थन :

Advanced Search

Johanna Strodt (WMDE) (talk) 11:02, 26 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]