"क्रेयौन शिनचैन": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
पंक्ति 4: पंक्ति 4:


==भारतीय संस्करण==
==भारतीय संस्करण==
भारत मैं शिनचैन की कोई मान्गा प्रकाशित नहीं हुई है. लेकिन इसका एनिमे काफी प्रसिद्ध हुआ है. 19 जून, 2006 में पहली बार यह [[हंगामा टीवी]] पर प्रसारित हुआ था. यह [[हिंदी]], [[तमिल]] व [[तेलुगु]] भाषाओं में उपलब्ध है. इसके आठ चलचित्र भी टीवी पर प्रसारित हुए हैं।
भारत मैं शिनचैन की कोई मान्गा प्रकाशित नहीं हुई है. लेकिन इसका एनिमे काफी प्रसिद्ध हुआ है. 19 जून, 2006 में पहली बार यह [[हंगामा टीवी]] पर प्रसारित हुआ था. यह [[हिंदी]], [[तमिल]] व [[तेलुगु]] भाषाओं में उपलब्ध है. इसके नौ चलचित्र भी टीवी पर प्रसारित हुए हैं।


[[श्रेणी:एनिमेशन]]
[[श्रेणी:एनिमेशन]]

23:15, 16 अप्रैल 2014 का अवतरण

क्रेयौन शिनचैन (अंग्रेजी: Crayon Shin-chan, जापानी: クレヨンしんちゃん) एक जापानी ऐनिमे व मान्गा (कार्टून) है. यह पहले 1990 में जापान में बनाया गया था. इसका एनिमे 1992 में जापान के टीवी आसाहि पर आना शुरू हुआ. 1993 में इसका पहला चलचित्र जापान के सिनेमा थिएटर में दिखाया गया।

2013 के अंत तक इसके 820 एपिसोड शृंखला जापान मैं प्रसारित हो चुके हैं. इसके कुल 52 कॉमिक प्रकाशित हुए हैं. इसके 22 फिल्म दिखाए गए हैं।

भारतीय संस्करण

भारत मैं शिनचैन की कोई मान्गा प्रकाशित नहीं हुई है. लेकिन इसका एनिमे काफी प्रसिद्ध हुआ है. 19 जून, 2006 में पहली बार यह हंगामा टीवी पर प्रसारित हुआ था. यह हिंदी, तमिलतेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है. इसके नौ चलचित्र भी टीवी पर प्रसारित हुए हैं।