"जय हो (फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छोNo edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
| based on = {{Based on|''स्टालिन''|ए॰ आर॰ मुरुगादास}}
| based on = {{Based on|''स्टालिन''|ए॰ आर॰ मुरुगादास}}
| starring = [[सलमान ख़ान]]<br>[[तबु]]
| starring = [[सलमान ख़ान]]<br>[[तबु]]
| music = '''संगीत:'''<br>साजिद-वाजिद<br>देवी श्री प्रसाद<br>अमाल मलिक<br>'''पृष्ठभूमि स्कोर: '''<br/> सन्दीप शिरोदकर
| music = '''संगीत:'''<br>[[साजिद-वाजिद]]<br>देवी श्री प्रसाद<br>अमाल मलिक<br>'''पृष्ठभूमि स्कोर: '''<br/> सन्दीप शिरोदकर
| cinematography = संतोष थुंडियिल
| cinematography = संतोष थुंडियिल
| editing = हर्ष तिवाड़ी
| editing = हर्ष तिवाड़ी

12:39, 4 अप्रैल 2014 का अवतरण

जय हो

प्रचार पोस्टर
निर्देशक सुहेल ख़ान
लेखक ए॰ आर॰ मुरुगादास
पटकथा दिलिप शुक्ला
निर्माता सुहेल ख़ान
सुनील लुल्ला
अभिनेता सलमान ख़ान
तबु
छायाकार संतोष थुंडियिल
संपादक हर्ष तिवाड़ी
संगीतकार संगीत:
साजिद-वाजिद
देवी श्री प्रसाद
अमाल मलिक
पृष्ठभूमि स्कोर:
सन्दीप शिरोदकर
निर्माण
कंपनी
सोहैल खान प्रोडक्शन्स
वितरक इरोज इंटरनेशनल[1]
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 24 जनवरी 2014 (2014-01-24)
लम्बाई
135 मिनट [2]
देश भारत
भाषा हिन्दी

जय हो 2014 में प्रदर्शित भारत की हिन्दी एक्शन नाटक फ़िल्म है जिसके निर्देशक सुहेल ख़ान एवं निर्माता सुनील लुल्ला के साथ सुहेल ख़ान हैं। इसमें सलमान ख़ान और नवोदित कलाकार डैज़ी शाह के साथ साना खान और सुनील शेट्टी ने प्रमुख अभिनय किया है। फ़िल्म में तबु ने सलमान की बहन का अभिनय किया है जबकि डैनी डेन्जोंगपा ने मुख्य खलनायक की भूमिका में अभिनय किया है। फ़िल्म 2006 की तेलुगू फ़िल्म स्टालिन की पुनर्कृत्ति है। फ़िल्म 24 जनवरी 2014 को जारी की गई।[3]

पटकथा

जय अग्निहोत्री (सलमान ख़ान) एक बहुत दिलेर और सिद्धान्तवादी सेना अधिकारी है। वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अवमानना के आरोप में सेना से निलंबित कर दिया जाता है।

कलाकार

विकास और संवर्धन

2012 मे सोहेल खन ने तेलगू फिल्म स्टालिन का रीमेक बनाने की घोषणा की थी । पहले इस फिल्म का नाम मेंटल रखा गया था । इस फिल्म की शूटिंग 27 फरवरी 2013 को शुरु होनी थी ...पर हुई मार्च मे । और इस फिल्म का नाम परिवर्तन होकर जय हो रख दिया गया । इस फिल्म के बारे मे अफवाहे उड़ी थी की यह फिल्म केवल 3 डी फार्मेट मे ही दिखाई जायेगी ।

संगीत

जय हो
संगीत
  • साजिद-वाजिद
  • अमाल मलिक
  • देवी श्री प्रसाद
द्वारा
जारी 24 दिसम्बर 2013
रिकॉर्डिंग 2013
संगीत शैली फ़िल्म संगीत
लंबाई 39:45
लेबल टी-सीरीज़
निर्माता
  • साजिद-वाजिद
  • अमाल मलिक
  • देवी श्री प्रसाद
  • टी-सीरीज़
  • साजिद-वाजिद
  • अमाल मलिक
  • देवी श्री प्रसाद
कालक्रम

बुलेट राजा
(2013)
जय हो
(2014)
देवी श्री प्रसाद क्रमानुक्रम
मैक्सिमम
(2012)
जय हो
(2014)
अमाल मलिक क्रमानुक्रम
जय हो
(2014)
जय हो के एकल गाने
  1. "बाकी सब फर्स्ट क्लास है"

फ़िल्म जय हो का संगीत साजिद-वाजिद, देवी श्री प्रसाद और अमाल मलिक ने तैयार किया है। साजिद वाजिद ने फ़िल्म के 3 गाने रिकॉर्ड किये जबकि अमाल मलिक ने 1 गीत का निर्माण किया। एक गीत संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया ने गाया है जिसका संगीत साजिद-वाजिद ने तैयार किया।[6] सभी गीत आयट्यून्स पर 24 दिसम्बर 2013 को जारी किये गये जिसमें 9 गीत शामिल थे।[7]

गीत सूची
क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."बाकी सब फर्स्ट क्लास है"सजिद, इर्फ़ान कमाल, दानिश सबरीसाजिद-वाजिदवाजिद4:04
2."तेरे नैना मार ही डालेंगे"समीर अंजानसाजिद-वाजिदशान, श्रेया घोषाल, शबाब सबरी5:00
3."फोटोकॉपी"कौसर मुनीरसाजिद-वाजिदहिमेश रेशमिया, कीर्ति सगाथिया, पलक मुच्छल4:36
4."तुमको तो आना ही था"शब्बीर अहमदअमाल मलिकअरमान मलिक, मारियनी डिक्रुज़ ऐमान, अल्टमाश फरिदी4:13
5."लव यू टिल द एण्ड (हाउस मिक्स)"अरमान मलिकअमाल मलिकअरमान मलिक3:56
6."नाचो रे"देवी श्री प्रसाददेवी श्री प्रसादउज्जायिनी2:27
7."जय जय जय जय हो (शीर्षक संगीत)"शब्बीर अहमदअमाल मलिकवाजिद, अरमान मलिक, बृजेश शाण्डिल्य, अमाल मलिक3:20
8."फोटोकॉपी (रिमिक्स)"कौसर मुनीरसाजिद-वाजिदहिमेश रेशमिया, कीर्ति सगाथिया, पालक मुछल3:53
9."बाकी सब फर्स्ट क्लास है (रिमिक्स)"साजिद, इर्फान कमाल, दानिश सबरीसाजिद-वाजिदवाजिद2:47
कुल अवधि:39:45

सन्दर्भ

  1. "Eros acquires Salman Khan's Jai Ho". Bollywood Hungama. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  2. "JAI HO (2014)". BBFC. 14 जनवरी 2014. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  3. "Mental to release on Republic Day". टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014. नामालूम प्राचल |trans_title= की उपेक्षा की गयी (|trans-title= सुझावित है) (मदद)
  4. "Daisy Shah to play lead in Mental". Bollywood Hungama. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  5. "Jai Ho Star Cast official website". Eros Now. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  6. "Wajid confirmed on Twitter a song sung by Himesh Reshammiya". वाजिद ट्विटर. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  7. "Jai Ho (Original Motion Picture Soundtrack)". साजिद-वाजिद, अमाल मलिक & देवी श्री प्रसाद. आयट्यून्स. 24 दिसम्बर 2013. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.

बाहरी कड़ियाँ