"हास्य अभिनेता": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विस्तार
छो HotCat द्वारा श्रेणी:हास्य अभिनेता जोड़ी
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
==सन्दर्भ==
==सन्दर्भ==
{{टिप्पणीसूची}}
{{टिप्पणीसूची}}

[[श्रेणी:हास्य अभिनेता]]

08:20, 8 जून 2013 का अवतरण

हास्य अभिनेता का अर्थ वह अभिनेता होता है जो अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को हँसा देता है। हिंदी फिल्मों में कुछ लोग इसी कार्य के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं जैसे जॉनी वॉकर, महमूद, आदि। कुछ मुख्य पात्रों ने भी हास्य अभिनय का खूब प्रदर्शन किया है जैसे गोविन्दा, ऋतेश देशमुख, आदि कलाकार ।

बॉलिवुड के कुछ हास्य कलाकार

  • महमूद – महमूद अली खान उर्फ महमूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने यूं तो विभिन्न भूमिकाएं निभाईं लेकिन उन्हें पहचान मिली उनकी हास्य अभिनय से । चार दशक से भी ज्यादा समय हिंदी सिनेमा में बिताने वाले महमूद ने 300 से अधिक फिल्में की हैं।
  • टुनटुन- उमा देवी खत्री, जिन्हें बॉलिवुड में टुनटुन नाम से पहचान मिली, को हिंदी फिल्मों की पहली महिला हास्य कलाकार का दर्जा प्राप्त है ।
  • जॉनी लीवर -महमूद के बाद बॉलिवुड में जॉन प्रकाश राव जनुमाला उर्फ जॉनी लीवर ने भी कॉमेडी के रास्ते को अपनी मंजिल मान लिया और सबसे अपना लोहा मनवा लिया ।
  • अरशद वारसी – फ्लॉप फिल्मों से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले अरशद का हिंदी फिल्मों में आगमन बहुत अच्छा नहीं रहा । लेकिन उनकी किस्मत में फ्लॉप एक्टर बनकर बॉलिवुड से जाना नहीं बल्कि कॉमेडी के दम पर अपनी पहचान बनाना लिखा था ।

सन्दर्भ

  1. "कॉमेडी की दुनियां के चमकते सितारे!!". Centuryofindiancinema.com. अभिगमन तिथि जून ८, २०१३.