"अंतरजाल": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पंक्ति 90: पंक्ति 90:
==यह भी देखें==
==यह भी देखें==



== शीर्षक ==
क]]


==बाहरी कड़ियाँ==
==बाहरी कड़ियाँ==

09:20, 10 जून 2008 का अवतरण

अंतरजाल, एक दूसरे से जुड़े संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है।

अंतरजाल

इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए है। अंतरजाल से जुडे हुए संगणक आपस मे अंतरजाल नियमावली (en:Internet Protocol) के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। अंतरजाल के जरिए मिलने वाली सूचना और सेवाओ मे अंतरजाल पृष्ठ, ईमेल और बातचीत सेवा प्रमुख है। इनके साथ-साथ चलचित्र, संगीत, विडियो के इलेक्ट्रनिक स्वरुप का आदान-प्रदान भी अंतरजाल के जरिए होता है।


इतिहास

सर्वप्रथम १९६२ में मेसाचुसेट्स विश्वविद्यालय के जे सी आर लिकलिडर ने अभिकलित्र जाल तैयार किया था। वे चाहते थे कि अभिकलित्र का एक एसा जाल हो ,जिससे आंकड़ो, क्रमादेश और सूचनायें भेजी जा सके। 1966 में डारपा (मोर्चाबंदी प्रगति अनुसंधान परियोजना अभिकरण) (en:DARPA) ने आरपानेट के रूप में अभिकलित्र जाल बनाया|यह जाल चार स्थानो से जुडा था। बाद में इसमें भी कई परिवर्तन हुए और

शीर्षक

1972 में बाँब काँहन ने अन्तर्राष्ट्रीय अभिकलित्र संचार सम्मेलन ने पहला सजीव प्रदर्शन किया। 1 जनवरी 1983 को आरपानेट (en:ARPANET) पुनर्स्थापित हुआ TCP-IP। इसी वर्ष एक्टीविटी बोर्ड (IAB) का गठन हुआ।नवंबर में पहली [[प्रक्षेत्र] नाम सेवा (DNS) पॉल मोकपेट्रीज द्वारा सुझाई गई| अंतरजाल सैनिक और असैनिक भागों में बाँटा गया| हालाँकि 1971 में संचिका अन्तरण नियमावली(FTP) विकसित हुआ,जिससे संचिका अन्तरण करना आसान हो गया| 1990 मे टिम बेनर्स ली ने विश्वव्यापी जाल(WWW) से परिचित कराया|

भारत मे अंतरजाल

भारत में अंतरजाल 80 के दशक मे आया,जब एर्नेट(educational & research network) को सरकार ,इलेक्ट्रानिक्स विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम(UNDP)की ओर से प्रोत्साहन मिला|सामान्य उपयोग के लिये जाल [15 अगस्त]]1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदेश सचांर निगम सीमित (VSNL) ने गेटवे सर्विस शुरू की|


अंतरजाल शब्दावली

आपरानेट
अटैचमेन्ट या अनुलग्नक

यह एक ऎसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार की फ़ाइल मेल संदेश के साथ जोडकर इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी भेजी या प्राप्त की जा सकती है*

आस्की (ASCII)

इसका अर्थ "अमेरिकन स्टैण्डर्ड फ़ोर इंफ़र्मेशन इंटरचेंज"है|यह नोटपेड मे सुरक्षित किये जाने वाले टेक्स्ट का बॉयडिफ़ाल्ट फ़ार्मेट है यदि आप नोटपेड मे किसी टेक्स्ट को प्राप्त कर रहे है तो वह फ़ार्मेट ASCII है|

ऑटो कम्प्लीट

यह सुविधा ब्राउसर के एड्रेस बार मे होती है।इसके शुरू मे कुछ डाटा टाइप करते ही URL पूर्ण हो जाता है।इसके लिये जरूरी है कि वह URL पहले प्रयोग किया गया हो।

एंटी वाइरस प्रोग्राम

इस प्रोग्राम मे कम्प्यूटर की मेमोरी या फ़ाइल मे छूपे हुए वाइरस को ढूंढ निकालने या सम्भव हो तो , नष्ट करने की क्षमता होती है|

बैंडविड्थ

इसके द्वारा इंटरनेट की स्पीड नापी जाती है| बैंडविड्थ जितनी अधिक होगी,इंटरनेट की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी|

ब्राउसर

वर्ल्ड वाइड वेब पर सूचना प्राप्त करने मे मददगार सॉफ्टवेयर को ब्राउसर कहते है|नेटस्केप नेवीगेटर और इंटरनेट एक्सप्लोरर सर्वाधिक प्रचलित ब्राउसर है|यह एक ऎसा सॉफ्टवेयर होता है जो HTML और उससे संबंधित प्रोग्राम को पढ सकता है|

बुकमार्क

ब्राउसर मे स्थित विशेष लिंक, जो किसी विशेष सेक्शन मे लिंक बनाने में मदद करता है| इंटरनेट एक्सप्लोरर मे यह फ़ेवरेट कहलाता है|

केशे या टेम्परेरी इंटरनेट एक्सप्लोरर

सर्फ़िंग के दॊरान वेब पेज और उससे संबंधिंत चित्र एक अस्थायी भन्डार मे ट्रांसफ़र हो जाते है|येह तब तक नही हटते है ,जब तक इन्हे हटाया न जाये या ये रिपलेस न हो जाये|एक ही वेबसाइट पर जाना उतना ही आसान होता है, क्योंकि समान कंटेंट डाउनलोड की आवश्यकता नही होती|यदि आप अलग -अलग साइटस पर विजिट कर रहे हो तो ये फ़ाइल आपकी स्पीड कम कर देती है|

कुकी

यह वेब सर्वर द्वारा भेजा गया डेटा होता है,जिसे ब्राउसर द्वारा सर्फर के कम्प्यूटर मे एक फाइल मे स्टोर कर लिया जाता है|

डिमोड्यूलेशन

मोडेम से प्राप्त ऎनालॉग डेटा को डिजिटल डेटा मे बदलने की प्रक्रिया डिमोड्यूलेशन कहलाती है|

डाउनलोड

किसी फाइल को वर्ल्ड वाइड वेब से कॉपी करने की प्रक्रिया डॉउनलोड कहलाती है|

क्षेत्रीय नाम पंजीकरण

किसी भी कम्पनी को अपनी विशिष्ट पहचान कायम रखने के लिये अपनी कम्पनी का नाम पंजीकरण करवाना होता है|यह प्रक्रिया इंटरनेट सर्विस प्रोवाडर की देख-रेख मे चलती है|

ई-कॉमर्स

इंटरनेट पर व्यापारिक लेखा-जोखा रख्नने की प्रक्रिया और नेट पर ही ख्ररीदी -बिक्री की प्रक्रिया ई-कॉमर्स कहलाती है|

होम-पेज

वेब ब्राउसर से किसी साइट को ओपन करते ही जो पृष्ट सामने खुलता है वह उसका होम पेज कहलाता है|

FAQ (frequently asked question)

वेबसाइट पर किसी खास विषय से जुडे प्रश्न |वेब साइट पर faq के माध्यम से प्रश्न भी भेजे जा सकते है|

डायल अप कनेक्शन

एक कम्प्यूटर से मोडेम द्वारा इंटरनेट से जुडे किसी अन्य कम्प्यूटर से स्टेण्डर्ड फोन लाइन पर कनेक्शन को डायल अप कनेक्शन कहते है|

डायल अप नेटवर्किंग

किसी पर्सनल कम्प्यूटर को किसी अन्य पर्सनल कम्प्यूटर पर ,LAN और इंटरनेट से जोडने वाले प्रोग्राम को डायल अप नेटवर्किंग कहते है|

डायरेक्ट कनेक्शन

किसी कम्प्यूटर या LAN और इंटरनेट के बीच स्थायी सम्पर्क को डायरेक्ट कनेक्शन कहा जाता है| यदि फोन कनेक्शन कम्पनी से टेलीफोन कनेक्शन लीज पर लिया जाता है,तो उसे लीज्ड लाइन कनेक्शन कहते है|

फाइल
HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज)

वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्यूमेंट के लिये प्रयोग होने वाली मानक मार्कअप भाषा|HTML भाषा टैग का उपयोग करता है|

HTTP (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल)

वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्वर से किसी यूजर तक दस्तावेजो को ट्रांसफर करने वाला कम्यूनिकेशन प्रोटोकाल HTTP कहलाता है|

आधुनिक रूप

इंटरनेट २.०

यह भी देखें

बाहरी कड़ियाँ