"तनाव (चिकित्सा)": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो →‎बाहरी कड़ियाँ: removing cat उत्तम लेख
छो →‎बाहरी कड़ियाँ: rm good articles cat
पंक्ति 46: पंक्ति 46:
[[श्रेणी:स्वास्थ्य]]
[[श्रेणी:स्वास्थ्य]]



{{उत्तम लेख}}


[[af:Stres]]
[[af:Stres]]

08:09, 4 दिसम्बर 2011 का अवतरण

तनाव (Stress) मनःस्थिति से उपजा विकार है। मनःस्थिति एवं परिस्थिति के बीच असंतुलन एवं असामंजस्य के कारण तनाव उत्पन्न होता है। तनाव एक द्वन्द है, जो मन एवं भावनाओं में गहरी दरार पैदा करता है। तनाव अन्य अनेक मनोविकारों का प्रवेश द्वार है। उससे मन अशान्त, भावना अस्थिर एवं शरीर अस्वस्थता का अनुभव करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और हमारी शारीरिक व मानसिक विकास यात्रा में व्यवधान आता है।

कुछ सरल उपाय

  • कि‍सी प्रकार का नशा-सेवन न करें;
  • यथासम्‍भव एक समय में एक काम करें और मन लगाकर करें;
  • आवश्‍यक नींद और वि‍श्राम पर ध्‍यान दें;
  • आज हो सकने वाले काम को कल पर न डालें;
  • संसार के कष्‍ट को अपने सि‍र पर न लादें;
  • जि‍म्‍मेदार लोगों पर ही जि‍म्‍मेदारी डालें;
  • काम को व्‍यवस्‍थि‍त ढंग से करें;
  • कुछ कष्‍ट सहने के लि‍ए मन को तैयार रखें;
  • वस्‍तुओं को सही स्‍थान पर रखें;
  • बच्‍चों की गति‍वि‍धि‍यों पर ध्‍यान रखें कि‍न्‍तु उन्‍हें झि‍ड़कने की आदत न डालें;
  • गम्‍भीर र्नि‍णय खूब सोच-वि‍चार और जांच-पड़ताल कर करें;
  • न तो कि‍सी व्‍यक्‍ति‍ पर अत्‍यधि‍क वि‍श्‍वास करें न ही कि‍सी व्‍यक्‍ति‍ पर अत्‍यधि‍क शंका करें;
  • सुख के पीछे न दौड़ें; नकारात्‍मक सोच वालों से दूर रहें;
  • बि‍ना आवश्‍यकता के खरीद न करें;
  • घर की फालतू चीजें नि‍काल दें;
  • पुस्‍तकें अधि‍क पढ़ें पत्रि‍काऍं कम;
  • भोजन की पर्याप्‍तता पर ध्‍यान दें;
  • कटु अतीत को केवल सबक लेने के लि‍ए याद रखें;
  • दूसरों को सुनना सीखें;
  • काम को पूर्ण कर उसका आनन्‍द उठायें;
  • बड़े काम में भी छोटी-छोटी कमि‍यों अथवा हानि‍यों पर ध्‍यान दें;
  • क्रोध को त्‍यागें और क्षमाशील बनें;
  • मानवता को लात मार कर धनार्जन न करें;
  • काम की प्राथमि‍कताऍं तय करें;
  • कम से कम उधार दें, कम से कम उधार लें;
  • जब समय मि‍ले बच्‍चों के साथ खेलें;
  • जीवन साथी के साथ आपसी समझ उत्‍पन्‍न करें;
  • समय हो तो कुछ समय मौन रह कर प्रार्थना करें;
  • कुछ समय योगासन के लि‍ए दें।

बाहरी कड़ियाँ