"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पंक्ति 138: पंक्ति 138:
== त्रिदिब मित्रा के फोटो ==
== त्रिदिब मित्रा के फोटो ==


प्रशासकों ने मेरा अपना ही फोटो मिट दिया। क्या अमरिकि नियम भारत में भी लागु है ? भुखी पीढी आंदोलनकारी कभी कापिराइट आवधारणाको नहीं स्वीकारा क्यों कि यह उपनिवेशवादी मनन से पैदा हुया है। [[महाभारत]], [[रामायण]], [[गीता]], [[रामचरितमानस]] आदि का कापिराइट नहीं थे।
प्रशासकों ने मेरा अपना ही फोटो मिट दिया। क्या अमरिकि नियम भारत में भी लागु है ? भुखी पीढी आंदोलनकारी कभी कापिराइट आवधारणाको नहीं स्वीकारा क्यों कि यह उपनिवेशवादी मनन से पैदा हुया है। [[महाभारत]], [[रामायण]], [[गीता]], [[रामचरितमानस]] आदि का कापिराइट नहीं थे।[[User:Tridib Mitra|Tridib Mitra]] ([[User talk:Tridib Mitra|वार्ता]]) 06:34, 20 अगस्त 2011 (UTC)

06:34, 20 अगस्त 2011 का अवतरण

यह एक मुक्त ज्ञानकोश है, जहाँ सभी को ज्ञानप्रसार का अधिकार है।

प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न · नया पृष्ठ कैसे आरम्भ करें? · लेख को कैसे बदलें? · लेखों का आकलन करने में सहायता करें · देवनागरी में कैसे टंकण करें? · मनचाहे बदलाव करके देखें · आप कैसे लेख न बनायें · लेखों का नाम कैसे रखें ·

विकिपीडिया चौपाल पर आपका स्वागत है
नये आगंतुकों का स्वागत है। विकिपीडिया एक ऐसा माध्यम है जो सभी सदस्यों के ज्ञान को एक जगह एकत्रित करता है। विकिपीडिया के द्वारा हम संस्कृति, विज्ञान, कला व दर्शन की जानकारी दुनिया भर में हिन्दी पढ़ने-लिखने वालों तक पहुँचा सकते हैं। अतः सही हिन्दी जानने वालों से अनुरोध है कि आप के पास यदि समय हो तो अपनी जानकारी को हिन्दी में विकिपीडिया पर सहेजें। यहाँ पर विकिपीडिया के सदस्य विकिपीडिया से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं। तकनीकी मामलों पर भी यहाँ प्रश्न पूछे जा सकते है। नया मत लिखने के लिए सम्पादन टैब पर क्लिक करें। परंतु पहले स्क्रॉल कर पढ़ लें:
  • तथ्यपरक और अन्य प्रकार के प्रश्नों हेतु खोज संदूक या रिफरेन्स डेस्क का प्रयोग करें।
  • अपनी सुरक्षा हेतु कृपया अपना ई-मेल या संपर्क ब्यौरा यहाँ न दें। आपके उत्तर इस पृष्ठ पर ही मिलेंगे। हम ई-मेल से उत्तर नहीं देते हैं।
  • खोजें या पढ़ें प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न
    चौपाल पुरालेख में खोजें
    सीधे आज के प्रश्न पर जाएं · नीचे जाएँ · विशिष्ट सहायक सेवाएं · पुरानी चर्चाएं · उत्तर कैसे दें

    विकिपीडिया पर क्या चल रहा है


    इस परियोजना पृष्ठ का अंतिम संपादन Tridib Mitra (योगदानलॉग) द्वारा किया गया था।
        पिछला                     लेख संख्या:1,61,353                     नया जोड़ें    

    <!- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -> <marquee> आपका स्वागत है </marquee>


    हिन्दी विकि प्रथम आई आर सी सभा

    नमस्कार प्रिय मित्रों, बाकि सब शीर्ष विकिपीडिया परियोजनाओं की तरह हमें भी हिन्दी विकि पर आनलाईन सभा करनी चाहिये जिस पर सभी सक्रिय सदस्य आपस में विचार विमर्श कर सकें एवं आगे के लिये कुछ नीतियाँ एवं विकल्प चुन सकें। यह सभा हम आनलाईन त्वरितवार्ता के माध्यम से कर सकते है, कृपया इसके लिये एक समय निर्धारित करने में सहायता करें। मेरे विचार से हर महीने के प्रथम शनिवार को रात्रि ८-९ बजे के मध्य यह सभा की जा सकती है।--Mayur (talk•Email) 05:41, 17 जुलाई 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    •    में इसके समर्थन में हु, मेरे ख्याल से हर महीने के पहेले शनिवार के रात्री के 9 बजे हम 30 मिनट या 1 घंटे की सभा कर सकते है। इससे हिन्दी विकिपीडिया को बहुत सहारा मिलेगा। Vibhijain (वार्ता) 05:57, 17 जुलाई 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    Currently some important issues are on hi wiki, and a lot of initiatives have been done to resolve them, but most issues are still not resolved, that is why we decided to have a general IRC meeting one in a month. ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 12:22, 19 जुलाई 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    •  समर्थन मेरे विचार में IRC चैनल बनाना एक बहुत अच्छी पहल है, परन्तु इसका उपयोग केवल नीतियों पर विचार के लिए ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के कार्यों में विचार-विमर्श, कोलैबोरेशन एवं कम्युनिटी बढ़ाने के लिए होना चाहिए। मेरा सभी से यह अनुरोध है कि वे जब भी ऑनलाइन हों एवं हिंदी विकी पर कार्य कर रहें हों तो वे चैनल पर अवश्य आएं। इससे नए सदस्यों को चैनल पर लाइव मदद मिल सकेगी, कोलैबोरेशंस बढ़ेंगे एवं कई कार्यों और बातचीत करने में कम समय लगेगा। --सिद्धार्थ घई (वार्ता) 06:17, 12 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    हिंदी विकिपीडिया सदस्य

    मेने यहाँ पर कुछ हिंदी विकिपीडिया सदस्यो के बारे में जानकारी डाली है। अगर कोई अपने बारे में यहाँ से जानकारी हटवाना चाहता है तो कृपया मुझे बता दे। अगर कोई खुद के बारे में या जानकारी डलवाना चाहता है तो कृपया अपने बारे में कुछ जानकारी (जन्म तारीख, पेशा, आदि) बता दे ओर हो सके तो अपनी एक फोटो भी भेज दे। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 14:43, 30 जुलाई 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    वैभव बाबू, आपके प्रति आभार के अलावा और क्या?- हे। शे।

    राजीवमास

    मेरा पेज स्थापित करने के लिए धन्यवाद, मई हिंदी भाषा पर योगदान देना चाहता हू बस.एक और निवेदन है कि मेरा इस account का विलय Rajeevmass से कर दिया जाए ताकि मई अपने पुराने नाम से यहां आ सकूं -शुक्रिया मयूर या अन्य --राजीव (वार्ता) 16:21, 5 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    क्षमा चाहूँगा परन्तु आपके इस खाते का पुराने खाते के साथ विलय नहीं किया जा सकता, हिन्दी विकि के प्रशासक ऐसा करने में समर्थ नहीं। परन्तु शायद विकिमीडिया स्टीवर्ड्स ऐसा कर पाये। आप उन से सम्पर्क करें। हाँ आपके इस वर्तमान खाते का नाम बदलकर Rajeevmass किया जा सकता है इसके लिये आप मुझे ईमेल करके Rajeevmass खाते ईमेल की पुष्टि दे देंवे। धन्यवाद--Mayur (talk•Email) 14:56, 6 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    में निराशा के साथ कहना चाहता हूँ कि में अपने नए खाते "राजीव" से भी लागिन नही कर पा रहा हूँ. पास वर्ड भी काम नहीं कर रहा हैं. नए पास वर्ड का आप्शन भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है जिससे में नया पास वर्ड अपने ई मेल rajeevmass@gmail पर मंगा सकूं, यह स्तिथी ठीक rajeevmass के खाते जैसी बन गई हैं. कृपया सहायता करें. --14.98.95.86 (वार्ता) 15:12, 9 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    यह स्थिति काफि आश्चर्यजनक है कृपया आप मुझे अपने ईमेल पत्ते rajeevmass@gmail से मेरे ईमेल पत्ते पे नये खाते के लिये सम्पर्क करें, अपने नये खाते का नाम भी भेजे। इसके पश्चात हम आपके लिये नया खाता खोलकर उसका पासवर्ड आपको ईमेल के माध्यम से भेज देंगे जिसे आप परिवर्तित कर सकते है। वैसे जब आप लाग इन करते है तो वहां आपको ईमेल द्वारा नया पासवर्ड भेजने का विकल्प भी मिलता है। धन्यवाद--Mayur (talk•Email) 05:03, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    धन्यवाद, साल भर बाद अपने खाते को खुला देख खुशी हो रही हैं. मै राजीवमास हूं. कृपया मेरे प्रबंधकीय अधिकार मुझे लोटा दें ताकि मै सक्रिय होकर आपके कथित यूजर टेस्ट देख सकूं और आपको बता सकूं कि असलियत है क्या.भूगोल में क्या हो रहा है यदि उसकी जानकारी भी दे तो धन्यवाद --राजीवमास (वार्ता) 15:13, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    राजीवमास जी, प्रबंधक अधिकारो के लिए आपको वापिस से उनके लिए निवेदन करना परेगा। अगर सदस्यो में आपको प्रबंधक बनाने में रुचि हुई, तो आपको अवश्य बना दिया जाएगा। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 15:21, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    राजीव जी चेक युजर टेस्ट करने का अधिकार केवल विकिमीडिया स्टीवर्ड्स के पास होता है उन्होने ही यह टेस्ट करके बताया था कि लाजिक राजीवमास नामक खाते का ही दूसरा छदम खाता है इस बात की पुष्टि आप विकिमीडिया स्टीवर्ड meta:jyothis से ले सकते है। खैर मैं तो यही सुझाव दूँगा कि इन पुरानी बातों को भूलकर हिन्दी विकि के उत्त्थान में लग जाये, मैं मानता हूँ कि मेरी कई बातों ने आपका दिल दुखाया होगा परन्तु यदि आप मेरी जगह होते तो शायद प्रबन्धक होने के नाते आप चेक युजर टेस्ट क आधार पर यही प्रतिक्रिया करते। हम सब आशा करते है कि आप पुन: हिन्दी विकि में एक नयी उर्जा का संचार करेंगे। शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 16:37, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    मयूर जी आपका दिया लिंक meta:jyothis कैसे काम करता है मुझे नहीं पता. जब लाजिक खाता आपको मेरे खाते के सामान लग रहा था और मैं काफी समय से यहां सक्रिय नहीं था तो आपको तभी मुझे मेरे ई-मेल (जैसा आपने बाद में किया) पर संपर्क करना चाहिए था खेर पिछले बीते दिनों में क्या हुआ मुझे बहुत अटपटा लगा, शायद मुझे इस नई संस्कृति के बारे में काम करते-करते पता लगेगा. मै हिंदी विकिपीडिया के सभी सदस्यों से कहना चाहता हूं कि मयूर जी के meta:jyothis ने शायद केवल अनुमानों और मानवीय संवेदनाओं से परे सीमित तकनीकी का पयोग करके मेरे माथे पर यह कलंक लगा दिया. मै अपने शोध के लिए लगभग पुरे एक साल से यहाँ से दूर था, खेर शोध अभी चल ही रहा है लेकिन इस एक साल में हिंदी विकिपीडिया से दूर होकर में प्रारंभिक आंकडें एकत्र कर पाया. मै अभी भी पूरी तरह सक्रीय नहीं हो पाउंगा इस लिक माफी चाहता हूं . मेरे खाते और लाजिक के खाते में क्या समानता थी, मेरा निवेदन है कि मुझे ये तो बता दें, अपने सीमित तकनीकी का इस सम्बन्ध में सबूत तो दें, ताकि हिंदी विकिपीडिया के सदस्यों के सामने मैं भी कुक्ष बाते रख सकूं. कोई और नही अब तो मैं राजीवमास ही हूं, मेरा पासवर्ड चाहे किसी ने भी उपलब्ध करा हो -राजीवमास (वार्ता) 16:01, 12 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    यह कार्य मेरा नहीं अपितु चेक युजर टेस्ट का है जो विकिमीडिया स्टीवर्ड [Jyothis] ने किया था कृपया आप उनसे इस बात की पुष्टि ले। समस्त विकिस में इस टेस्ट के आधार पर कसूरवार पाये जाने वाले सदस्यों को ब्लाक कर दिया जाता है। इस टेस्ट के अनुसार आपने एवं लाजिक ने एक ही कम्पयूटर, ब्राउजर प्रयोग किया था। --Mayur (talk•Email) 16:12, 12 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    अब आपने इन [Jyothis] का सही लिंक भेजा हैं --राजीवमास (वार्ता) 16:29, 12 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    मयूर जी ,Jyothis ने जो इस संदर्भ में आपको जो आंकडे आपको भेजे थे और जिनके आधार पर आपने मुझे बिना चेतावनी के ब्लोक किया था और ब्लोक करने के बाद ही मेरे मेल आई डी मेल भेजा था, आपने निवेदन है कि वे आंकडे मुझे उपलब्द कराएं ताकि मै भी इन पर आकलन कर सकूं -- राजीवमास (वार्ता) 15:54, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    jyothis ने आपका चेक युजर टेस्ट किया था जिसमें उसने यह पाया कि आपका एवं लाजिक का आई पी पत्ता, कम्पयूटर एवं ब्राउजर एक ही है। जैसा कि मैं बता चुका हूँ कि समस्त विकिस में इस टेस्ट के आधार पर दोषी पाये गये सदस्य अवरोधित कर दिये जाते है। अब मैं आपसे अनुरोध करुँगा कि इन बातों पर समय ना व्यय करते हुए आगे बढे़ एवं अपनी ऊर्जा से हिन्दी विकि को लाभन्वित करें, इस चर्चा को आगे बढाने से कोई लाभ नहीं। आपको इस टेस्ट से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिये तो jyothis से लेवें। धन्यवाद--Mayur (talk•Email) 16:35, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]


    राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका गलत ईस्तेमाल करके कई सदस्योको हैरान कीया है ओर हीन्दीवीकीपीडीयाका नाम खराब कीया है. राजीवमासके ईस कुकर्ममें ओर भी प्रबंधकने सहयोग दीया है. मुंबई वीकीकोन्फरन्समें ईस मुद्देपर चर्चाके लीये मैने लीखा है. राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका जो मीसयुस कीया है वो संसारके सभी प्रबंधककोको मालुम होना चाहीये. Vkvora2001 (वार्ता) 16:58, 16 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    चौपाल पृष्ठ संपादित कर दें

    यह पृष्ठ काफी लंबा हो गया है। कृपया इसे संपादित कर देवनागरी संबंधी चर्चा को पुरालेख में लगा दें। और यदि उचित समझें तो मयूर पर टिप्पणी करने वाले अनाम सदस्य का औऱ उसपर आई मेरी एवं अन्य प्रतिक्रियाओं को भी मिटा दें। केवल देवनागरी के प्रयोग वाला अंश सुरक्षित रहने दें। अनिरुद्ध  वार्ता  10:19, 7 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    YesY पूर्ण हुआ--♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 10:51, 7 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    सितम्बर के पहले ही हिन्दी विकि को एक लाख तक पहुँचा दिया जाय

    मित्रो,

    इस अगस्त महीने के अन्त होते-होते हिन्दी विकि को १,००,००० के पार लगा दिया जाय। उसके बाद इस शुभ सूचना को हिन्दी ब्लॉगजगत और समाचारों के माध्यम से अधिकाधिक हिन्दीप्रेमियों तक प्रसारित किया जाय। अपना अगला लक्ष्य यह हो कि सक्रिय हिन्दी विकि लेखकों की संख्या बढ़ाया जाय और लेखों में विविधता आये। तो शुरू हो जाइये ... -- अनुनाद सिंहवार्ता 06:48, 8 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    अति उत्तम! — Bill william comptonTalk 13:46, 8 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    बिल का हिन्दी में लिखा संदेश पढ़ कर अच्छा लगा। विचार अति उत्तम है और मुझे विश्वास है यह अवश्य फलीभूत होगा।Dinesh smita (वार्ता) 10:39, 9 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    हम जिस रफ्तार से नए लेख बना रहे है, उससे हम एक लाख का स्तर छु ही लेगे। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 15:37, 9 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    हां अभी हिन्दी का स्तर 99,510 (१० अगस्त को) है। इस प्रकार हमें ५०० से भि कम लेख ही चाहिये, जिन्हें हम इस वर्ष हिन्दी दिवस पर हिन्दी को १ लाख संख्या पहुंचा कर सम्मान/भेंट स्वरूप दे सकेंगे। --ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागरवार्ता 06:38, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    द्य

    नमस्कार, मैं यह जानना चाहता हूँ के हिंदी विकिपीडिया पर वर्णमाला के द्य वर्ण का प्रयोग क्यों नहीं हो रहा है। मैं अब तक टंकण की किसी प्रणाली में यह वर्ण नहीं ढूँढ पाया हूँ। इसकी जगह द्य लिखा जाता है। क्या यह कंप्यूटर टंकण में उपलब्ध ही नहीं है? मैंने अब तक इसका प्रयोग केवल उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय की website पर ही देखा है। परन्तु इसे देख के लगता है कि यह टंकित है, केवल चित्र नहीं। कृपया इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं एवं हो सके तो विकिपीडिया:देवनागरी में कैसे टंकण करें? पर भी नए सदस्यों के लिए डालें। आपका आभारी--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 16:06, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    आपकी समस्या जायज है। लेकिन इसका कारण विकिपीडिया (यानी मीडियाविकि) न होकर विंडोज़ के साथ आने वाले मंगल फ़ॉन्ट हैं। विन्डोज़ ७ के साथ मंगल फ़ॉन्ट का जो नया संस्करण आया है उसमें द्य मिलकर संयुक्त नहीं दिखाता है, जबकि पुराने मंगल फ़ॉन्ट में ऐसा हो जाता था। अलबत्ता अभी भी द्ध, द्म आदि संयुक्त हो रहे हैं। मैं जानना चाहूँगा कि आप कौनसे विन्डोज़ पर हैं। और यदि आप पुराना मंगल फ़ॉन्ट रखते हैं (शायद यह मुफ़्त उपलब्ध नहीं) तो उसपर भी क्या यह समस्या आ रही है। वैसे यह केवल व्यूइंग् की समस्या है, इससे विकिपीडिया के कन्टेन्ट पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता। और हाँ आपका वह द्य मात्र एक चित्र ही है - इस चित्र की फ़ाइल यह है- [1]. - Hemant wikikoshवार्ता 17:00, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    सिद्धार्थ जी, पहेले तो में आपको आपके योगदानों के लिए शुक्रिया करना चाहुगा। जेसा हेमंत जी बता चुके है, आपकी समस्या जायज है, वासे तो में विंडोज एक्सपी इंतमाल करता हु, इसलिए में जानना चाहुगा की क्या उसमे भी ये समस्या है, हम बस ये उम्मीद कर सकते है की अगले साल रिलीस होने वाली विंडोज 8 में ये समाया नहीं होगी। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 17:07, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    वैभव जी, विन्डोज़ एक्सपी में, जहाँ तक मुझे याद है, यह समस्या नहीं थी। वैसे इसे आप स्वयं देख सकते हैं कि यदि द्य तो आपके कंप्यूटर पर नोटपै़ड में जुड़कर दिख रहा हो, या माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में, तो समझिये कि आपके ओ.एस. में पुराना मंगल फ़ॉन्ट है।
    सच पूछिये तो मेरे सदस्य पृष्ठ पर मैंने इसी द्य का उदाहरण "जुड़ जाने वाले वर्ण" के रूप में दिया हुआ था, जो अब नये मंगल पर बिना जुड़ा ही दिखने लगा था, अतः उसे बदलकर कल ही मैंने नया उदाहरण द्ध किया है। धन्यवाद। - Hemant wikikoshवार्ता 17:16, 10 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    ...और अब मैंने स्वयं जाँच लिया है। दरअसल यह विन्डोज़ एस्क्स-पी तथा विन्डोज़ विस्टा में जुड़कर दिखता है, तथा विन्डोज़ 7 में अलग होकर (द्‌य जैसा) दिखता है। अतः जो पाठक इस चर्चा को विन्डोज़ 7 में नहीं पढ़कर विन्डोज़ के पिछले एडीशन में पढ़ रहे हैं, उन्हें यह सारी चर्चा शायद समझ में नहीं आ रही होगी। क्योंकि उन्हें सारे द्य जुड़े हुए दिख रहे होंगे। -Hemant wikikoshवार्ता 05:27, 11 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    इसका एक संभव उपचार है संस्कृत 2003 फ़ॉण्ट। sanskrit2003 font डाउनलोड कर उसे अपने एक्स्प्लोरर की देवनागरी की डीफ़ॉल्ट फ़ॉण्ट बना लें और समाधान पायें। मैंने तो पहले ही ये फ़ॉण्ट इन्स्टॉल की हुई है, अतः इस संदेश को पढ़ने में कुछ कठिनी हुई, क्योंकि सभि जगह मुझे द्य ही लिखा दिखा, अपने सही एवं वांछित रूप में। --ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागरवार्ता 06:10, 11 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    आप सभी को मेरा नमस्कार और इस जानकारी के लिए धन्यवाद। मैं विन्डोज़ ७ का प्रयोग करता हूँ। मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि यह गड़बड़ी हिंदी विकिपीडिया कि नहीं है।
    आशीष जी के कहे अनुसार मैंने sanskrit 2003 font डाऊनलोड किया एवं विन्डोज़ के हिंदी भाषा के डिफौल्ट फॉण्ट कि तरह लगाया। इससे इन्टरनेट एक्सप्लोरर में तो द्य जुदा हुआ दिखना शुरू हो गया परन्तु गूगल क्रोम में मैं अभी यह कार्य नहीं कर पाया हूँ।
    साथ ही मुझे Arial Unicode MS नामक एक फॉण्ट मिला जिसमे भी द्य जुड़ा हुआ दीखता है। en:Arial Unicode MS के अनुसार यह फॉण्ट office xp के साथ शिप होना शुरू हो गया था और Mac OS X 10.5 से शिप होना शुरू हो रहा है। मेरे कंप्यूटर में office 2007 है, और मेरे पास भी इसका वर्जन 1.01 ही है। इससे लगता है कि काफी लोगों के पास यह फॉण्ट अवश्य होगा। अतः, हम पाठकों को नया फॉण्ट डाऊनलोड करने को तो नहीं कह सकते हैं, परन्तु इस फॉण्ट कि जानकारी विकिपीडिया:देवनागरी में कैसे टंकण करें?, विकिपीडिया:Devanagari Help एवं विकिपीडिया:Setting for Indic scripts पर डाल सकते हैं। आपका आभारी--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 07:32, 12 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    प्रमुख लेख

    आखिर कब तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य प्रमुख लेख बना रहेगा? कृपया अब इसकी जगह किसी अन्य लेख को लगाइये और किसी भी लेख को एक सप्ताह से ज्यादा मत लगाइये।Dinesh smita (वार्ता) 14:04, 13 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    किसी भी नये निर्वाचित लेख के न चुने जाने के कारण यह लेख ९ जुलाई से अभी तक मुखपृष्ठ पे बना रहा, परन्तु हमारी तय नीतियों के अनुसार हम निर्वाचित लेख को १ माह से पूर्व नहीं हटाते। अब क्योंकि १ माह हो चुका है तो मैंने पूर्व में निर्वाचित लेख दिल्ली को मुखपृष्ठ पर लगा दिया है।--Mayur (talk•Email) 14:15, 13 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    हिन्दी अंकों का प्रयोग

    नमस्कार, जहाँ तक मुझे पता है, हिन्दी विकिपीडिया पर हिन्दी अंकों का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। तब भी मीडियाविकी के प्रयोग में अभी भी कई जगह अंग्रेज़ी अंक ही दिखाई देते हैं। वार्ता में सबके हस्ताक्षरों के बाद समय अंग्रेजी अंकों में लिखा नज़र आता है, पृष्ठ इतिहास में तिथि एवं समय अंग्रेज़ी अंकों में दीखता है। यहाँ तक की मुख्यपृष्ठ पर भी तिथि, वर्ष एवं लेखों कि गिनती अंग्रेज़ी अंकों में ही है। मेरा अनुरोध है कि यदि हिन्दी अंकों के प्रयोग का निर्णय पक्का है तो इन सब जगह अंकों को हिन्दी में करने के लिए कुछ कदम उठाये जाएँ। आपका आभारी--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 15:20, 13 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    पंजीकृत सदस्यों की संख्या ५०००० के पार

    नमस्कार मित्रों हिन्दी विकि पर पंजीकृत सदस्यों की संख्या अब ५०००० से अधिक हो गयी है यह प्रथम भारतीय भाषा का विकिपीडीया है जिसमें ५०००० से अधिक पंजीकृत सदस्य है।--Mayur (talk•Email) 03:29, 14 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    इस पर तो अपना ध्यान ही नहीं गया। हिन्दी के सुखद स्थिति ई ओर संकेत है। 1.38.211.218 (वार्ता) 04:08, 14 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    हिन्दी विकिपीडिया परिवार के सदस्यों की संख्या ५०,००० के पार पहुँचने पर सभी को बधाईयाँ। वैसे हिन्दी विकि पर सदस्य वृद्धि अन्य किसी भी समय की तुलना पिछले एक वर्ष में सर्वाधिक रही है। मैंने हिन्दी विकिपीडिया नामक पृष्ठ पर भी इस जानकारी को अद्यतित कर दिया है। भारत के स्वतन्त्रता दिवस के साथ-साथ हिन्दी विकि पर सदस्यों की संख्या का ५०,००० के पार पहुँचना हम लोगों के लिए दोहरे उत्सव का अवसर है। खैर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आओ संकल्प लें कि इसी अगस्त में हिन्दी विकी को एक लाख के पार पहुँचा दें। रोहित रावत (वार्ता) 03:11, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    सदस्यों की संख्या पहुचने पर सभी को बधाई एवं ६५वीं स्वतन्त्रता दिवस की मंगलमय कामनाएं-भवानी गौतम (वार्ता) 04:45, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    Huggle

    नमस्ते साथियो, हिन्दी विकिपीडिया पर अब huggle सक्षम हो गया है। अब हिन्दी विकिपीडिया के प्रत्याहर्ता(रोलबैकर्स) और प्रबंधक इस बर्बरता रोधक उपकरण का प्रयोग कर सकते है। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 08:11, 14 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    यह तो एक बड़ी उपलब्धी है हिन्दी विकि पहला भारतीय विकि है जिस पर यह उपकरण सक्षम हुआ है।--Mayur (talk•Email) 12:05, 14 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    A shorturl tool defn.me

    Hi, folks,

    Sorry for English, and I just want to notify India Wikipedians that a shorturl tool developed by me can help you post links to articles on twitter, facebook, email and other websites. This tool is Wikipedia-specific, so you can use it safely, and no worry about dangerous links behind it. And by using a userscript, you can copy-paste the short link very conveniently, please visit blow links for details:

    Thanks for any comments. --Mountain (वार्ता) 04:13, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    Is it functional for Hindi language? do we've to set http://defn.me/s/ as bookmarklet? what's the significance of using importScript("सदस्य:Mountain/shorturl.js"); under /Vector.js? and you can detail me [technically] as I'm also a J2EE developer. — Bill william comptonTalk 16:55, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    हिंदी विकिपीडिया सम्मान वापस

    मैं राजीवमास, हिंदी विकी प्रशासकों के गलत और भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण, भारत की स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना सम्मान वापस कर रहा हूं --राजीवमास (वार्ता) 16:15, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    कृपया इस प्रकार के वाक्य लिखने से बचे, यह विकि की निजी टिप्पणियाँ एवं आक्षेप नीति के प्रतिकूल है।--Mayur (talk•Email) 16:39, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    राजीव जी! मैं आपकी कई गलत हरकतों का और उसका हिंदी विकिया पर पड़े घातक प्रभाव का साक्षी रहा हूँ। इसलिए आपके प्रति अपनाए गए प्रशासकीय रवैये को अनिवार्य मानता हूँ और उसका समर्थन करता हूँ। और आप जबतक अपनी गलती की चौपाल पर स्वीकृति के साथ ही उसके लिए माफी नहीं माँगते तबतक आपके साथ किसी भी तरह की रियायत किये जाने का विरोध करुँगा। और वापस वह किया जाता है जो आपके पास हो। उसे नहीं जिसे आप खो चुके हों। यह इस संदर्भ की आखिरी टिप्पणी है। क्योंकि इसमें बहस की गुंजाइश नहीं है। अनिरुद्ध  वार्ता  21:16, 15 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका गलत ईस्तेमाल करके कई सदस्योको हैरान कीया है ओर हीन्दीवीकीपीडीयाका नाम खराब कीया है. राजीवमासके ईस कुकर्ममें ओर भी प्रबंधकने सहयोग दीया है. मुंबई वीकीकोन्फरन्समें ईस मुद्देपर चर्चाके लीये मैने लीखा है. राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका जो मीसयुस कीया है वो संसारके सभी प्रबंधककोको मालुम होना चाहीये. Vkvora2001 (वार्ता) 16:52, 16 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    बहस कि गुंजाइश मै भी नही मानता. लेकिन जब एक प्रशासक अपने लेख पर समर्थन के लिए मुझे मेल लिख सकते है तो मयूर जी ने जब यह देखा कि उन्हें लगा कि मेरे खाते का गलत इस्तेमाल (तकनीकी आधार पर ) हो रहा है तो इन्होने मुझे तत्काल मेल क्यों नही भेजा, जबकि मै एक प्रबंधक था,जिम्मेदार था ? बताइए  ? अनिरुद्ध जी आप देखे कि सही क्या है, मै अब भी मयूर जी को कह रहा हूं कि जिस आधार पर आपने एक प्रबंधक को ब्लोक किया उसे इस बात का सबूत तो दे, वो नहीं दे पा रहें . मुझे गलत तो साबित करें, मै आपको और सभी हिंदी सदस्यों को यह भी बताना चाहता हूं कि मै लाजिक को जनता हूं उन्हें मैंने ही हिंदी विकी पर आने के लिए प्रोत्साहित किया था (मै अपने विशविद्यालय, कार्यालय, मित्रों एव् घर के सदस्यों को भी हिंदी विकिपीडिया पर आने को प्रोत्साहित करता हूं) वे पहले ब्लॉग लिखते थे (अब भी लिखते हैं, मै नाम नहीं खोलना चाहता) लेकिन इन साहब ने जब देखा कि एक अनाम सदस्य मुझे इतनी गंदी बाते हिंदी विकिपीडिया पर लिखा रहा है तो ये आ गए मेरी गैरहाजरी में, मै दुखी था और शोध का दबाव मै यहाँ से चला गया लेकिन शायद मेरे बिना बताए ये लगे रहे अपने ब्लॉग कि खुजली मिटाने यहां (मै माफी चाहता हूं लेकिन इस से अधिक कड़े शब्द मेरे पास नही हैं). मयूर जी मैंने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कि केवल प्रशासक कहा लेकिन अनिरुद्ध जी तो मेरे बाते में व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहें हैं, मै शिकायत नहीं कर रहा लेकिन मै पूछना चाहता हूं कि मेरी क्या गलत हरकते हैं? हरकत क्या होती हैं? मयूर जी बात अगर जिम्मेदारी कि करे तो आप ही जिम्मेदार थे आपको चाहिए था कि एक बार तो मुझे मेल कर बाते साफ करते, आपने मेल किया लेकिन मुझे ब्लोक करने के बाद--राजीवमास (वार्ता) 16:24, 17 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    पहली बात आपको मैनें कभी भी मेरे लेख पर कोई समर्थन करने हेतु ईमेल नहीं लिखा, दूसरी बात विकि पर ऐसी कोई नीति नहीं जिसमें अवरोधित किये जाने वाले सदस्य को ईमेल करने का प्रावधान हो, आपको ब्लाक करने से पहले हमनें कुछ विकिनीतिया बनायी थी जिसे १० सदस्यओं के समर्थन के साथ लागु किया गया था उसमें छदम खाते की नीति के अनुसार इस आधार पर किसी भी सदस्य जिस पर आपको सन्देह हो, को एक चेतावनी अवश्य दें। यदि इसके बाद भी वह अपना व्यवहार नहीं छोड़ता तो उसके समस्त खाते ब्लॉक किये जा सकते है। मैंने लाजिक को एक नहीं कई चेतावनियां दी, चौपाल पर भी यह सन्देश दिया गया। तब जाकर लाजिक के समस्त खाते जिसमें आपका खाता शामिल था उसे भी अवरोधित किया गया। राजीव जी अब मैं आपसे यह अन्तिम बार निवेदन कर रहा हूँ कि आप लाजिक है या नहीं इससे हमें कोई मतलब नहीं, यह बात अब ६-७ माह पुरानी हो चुकी है। आपके हिन्दी विकि को पुन समृद्ध बनाने के सकल्प नें मुझे आपको अवरोधन से मुक्त करने हेतु प्रेरित किया। आपका खाता चेक युजर टेस्ट के आधार पर अवरोधित किया गया था इसके अनुसार आपका एवं लाजिक का खाता एक ही था क्योंकि उस समय आपका खाता सक्रिय न होकर लाजिक नाम वाला खाता सक्रिय था इसलिये मैनें लाजिक को कई चेतावनियां दी क्योंकि आप उसके छदम रुप चेक युजर टेस्ट के आधार पर सिद्ध हो चुके थे। अब मैं आपसे अन्तिम बार निवेदन करुँगा कि कृपया इस विषय पर मेरा एवं अन्य सदस्यों का समय ना नष्ट करें। कोई छदम खाते से किसी को परेशान करना कोई अपराध नहीं है बस विकिपीडिया पर इसकी अनुमति नहीं क्योंकि हम सब यहां एक ज्ञानकोष बनाने आये है। और मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि ये प्रशासक या प्रबन्धक कुछ भी नहीं होता। ये केवल कुछ टूल्स है जो कुछ अतिसक्रिय सदस्यों को दिये जाते है जिससे वह कुछ आवश्यक तकनीकी एवं मैंन्टिनेंस कार्य कर सके, जैसा कि अनिरुद्ध जी ने बहुत समय पहले कहा था कि प्रशासक सदस्य वर्ग का नाम व्यवस्थापक होना चाहिये मैं इस बात से १००% सहमत हूँ। आपके चेक यूजर टेस्ट हो जाने के बाद एवं आपको ब्लाक करने से ३ माह पहले मैनें ईमेल द्वारा इसकी सूचना गुंजन वर्मा एवं अनुनाद जी को दे दी थी कि चेक युजर टेस्ट में आप एवं लाजिक एक ही सदस्य सिद्ध हुए है। मैनें काफि प्रतिक्षा कि लाजिक अपनी गतिविधियां सुधार ले परन्तु ऐसा नहीं हुआ फिर उसे बताया गया कि उसका एवं राजीवमास का खाता छदम है एवं उसे चेतावनियाँ भी दी गयी फिर चौपाल पर भी चेतावनी जारी की गयी। जैसा कि लाजिक आपका मित्र था और उसने आपको बताया था तो आपको उसी समय आना चाहिये था परन्तु मेरे ईमेल करने के वाबजूद आप नहीं आये। खैर अब इन सब बातों को भूलकर हिन्दी विकि में सकारात्मक योगदान दें, विकि का हर पाठक हम सभी सक्रिय सदस्यों प्रशासक या प्रबन्धक के रुप में नहीं अपितु हमारे योगदानों के लिये याद करेगा। आपको भूगोल के लिए, अनिरुद्ध जी को समाचारों के लिये, अनुनाद, दिनेश, Hunzalal एवं आशीष जी को कई अच्छे लेख बनाने के लिये, मुझे कई तकनीकी सुधार हिन्दी विकि का देवनागरि टूल एवं अन्य टूल्स बनाने के लिये एवं इसी प्रकार अन्य सभी सदस्य जो कई प्रकार से इस ज्ञानकोश को बनाने में लगे है उन सबके ऋणी आप, मैं एवं समस्त विकिपाठक है। आप लाजिक है या नहीं मुझे अब इस बात से कोई मतलब नहीं, आपके अन्दर मैनें एक सकारात्मक ऊर्जा देखी की आप में अभी भी योगदान देने हेतु तत्त्परता है जिसे देखकर मैनें आपका खाता अवरोधन मुक्त कर दिया। अब इस प्रकार बार बार टिप्पनियाँ देकर शायद आप मेरे इस निर्णय को गलत साबित कर रहे है, पहले मैं आपको यह बता दूं कि विकि पर सम्पादन से अवरोधित होना कोई जेल या बड़ी सजा नहीं इसे केवल विकि को संचालित करने में जब कोई खाता समस्याएं उत्पन्न करता है या विकिनीतियों का पालन नहीं करता तब इसका उपयोग किया जाता है। मुझे आशा है कि अब आप मेरी किसी भी टिप्पणी को नकरात्मक नलेते हुए इस चर्चा को आगे नहीं बढा़येंगे। आपका पुन नयी ऊर्जा के साथ हिन्दी विकि पर स्वागत है। शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 18:55, 17 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    मेरे विचार में, इस चर्चा को रोककर ये आशा करनी चाहिये, कि राजीव जी अपने अवरोधमुक्त हुए खाते पर संपादन आरंभ/जारी करें। जैसी लगन व कार्य क्षमता कि उनसे उम्मीद है, उसके अनुरूप कार्य स्तर में परिंणाम मिलेंगे... तथा आगे कालांतर में इस आधार पर अधिकार वर्धन किया जा सकता है। तब तक संपादन जारी रखें... आशा है इस बात पर किसी को असहमति नहीं होगी, न ही वर्तमान स्थिति में संपादन करने में कोई कठिनाई हैं। अतः इस वार्त्ता को विराम मिलेगा इस अपेक्षा सहित पूर्ण विराम लगाता हूं।--ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागरवार्ता 06:52, 18 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    मै भी इस विवाद को समाप्त करना चाहता हूं, कुछ पुराने संबंधो के कारण मै लेखन समर्थन पर अधिक नहीं बता सकता. मै नही आया ये बात आपको ज्यादा मालुम होगी . मेरा पासवर्ड जो आप जैसे ही किसी ने मुझे वापस दिया, पहले मै यहाँ कतई भी लागिन नहीं कर पा रहा था और ये शिकायत मैंने बहुत पहले कर दी थी इस प्रकार का टूल्स कोई माहिर हि लगा सकता था. खैर ज़रा लाजिक कि क्या खता थी जिसमे मुझे भी आपने लपेट लिया, ज़रा मुझे भी बताने का कष्ट करेंगे? मै यह सवाल एक प्रशासक से कर रहा हूं जिसने एक प्रबंधक को ही प्रतिबंधित कर दिया, तीन महीने पहले दूसरो को तो बताया लेकिन मुझे कभी नहीं बताया कि मेरे खाते का गलत प्रयोग हो रहा हैं. एक पुराने लेखक होने के नाते मुझे बताए कि लाजिक की क्या खता थी कि उसके साथ एक प्रबंधक को भी ब्लोक कर दिया गया यहाँ तक कि मेरे पेज पर लिख दिया गया कि यह सदस्य प्रतिबंधित है . हमने भी अनेक लेखकों को प्रतिबन्धि किया लेकिन इस तरीके से तानाशाही नही कि, मै आपसे सवाल कर रहा हु क्योकी ये आपने किया और प्रशासक हिने के नाते यह आपका कर्तव्य बनता है कि अपनी करनी को सही साबित करे, मेरी जो मानहानी हुई वो अलग बात है --राजीवमास (वार्ता) 14:52, 18 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    क्षमा करे, मैंने जितने उत्तर देने थे दें दिये, आपको सीधा सीधा चेक युजर टेस्ट के आधार पर ब्लाक किया गया था अब मैं बार बार इस बात को न दोहराते हुए इस चर्चा में अपना और समय व्यय नहीं करुँगा। धन्यवाद--Mayur (talk•Email) 15:28, 18 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    चेक युजर टेस्ट होता क्या है मुझे बताइए ? साथ ही मेरे प्रबंध के अधिकारों को क्यों हटाया गया क्या वो भी चेक युजर टेस्ट था ?--राजीवमास (वार्ता) 15:36, 18 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    कृपया आगे की चर्चा विकिपीडिया:टिप्पणी के लिए अनुरोध/राजीवमास पर करे। चौपाल इसके लिए सही जगह नहीं है। वैभव जैन वार्ता ईमेल 15:13, 18 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    लेख प्रतिक्रिया

    सदस्यो, आपके लिए एक और खुशखबरी। हिन्दी विकि पर आर्टिक्ल फीडबक्क आ गया है, जिसे पाठक लेख पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है। वैभव जैन वार्ता ईमेल 15:00, 19 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    यह अच्छा है। कुछ नया करते रहिए। यह अंग्रेजी विकिया और भारत कोश आदि पर पहले से ही सक्षम था। अब आपके प्रयासों से यहाँ भी हो गया। बधाई हो। अनिरुद्ध  वार्ता  15:06, 19 अगस्त 2011 (UTC) किंतु यह अभी अंग्रेजी विकिया या भारत कोश की तरह नहीं बन सका है। क्या इसके सभी विकल्प ठीक ढंग से प्रदर्शित हों इसके लिए किसी तरह की सेटिंग करनी होगी? अभी कॉम्बो बॉक्स सक्रिए नहीं हुए हैं। अनिरुद्ध  वार्ता  15:15, 19 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    इस सुविधा में अभी और मरम्मत की जरुरत है जैसे शायद चौपाल जैसे पृष्ठों पर इसकी जरुरत नहीं एवं कुछ अन्य आप सभी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे जिससे इसे और बेहतर बनाया जा सके, धन्यवाद--Mayur (talk•Email) 15:17, 19 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    एक और सुझाव है कि इस सुविधा को कुछ इस तरह व्यवस्थित करें कि यह केवल लेख पृष्ठ पर दिखाई दे, चौपाल, सदस्य पृष्ठ, वार्ता पृष्ठ श्रेणी, साँचा पृष्ठ आदि पर नहीं। अनिरुद्ध  वार्ता  15:22, 19 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    प्रत्याहर्ता व परीक्षक

    मेने खुद का प्रत्याहर्तापरीक्षक पद हेतु स्व-नामांकन किया है। कृपया टिपणी करे। वैभव जैन वार्ता ईमेल 05:09, 20 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    Vibhijain, please don't use चौपाल as a medium of your personal correspondence. On every Wikipedia चौपाल/Village Pump/Le Bistro is a place for serious discussions/announcements. Concerned admin will definitely comment on the respective pages, you don't need to canvass people there, I hope you'll understand. — Bill william comptonTalk 06:00, 20 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
    I understand your views. Earlier when hunnzajal and utcurch were nominated for SU, that also was put on VP. Hi wiki community is not so big, thats why VP can be also used for casual discussions. BTW, I just put this notice here, so people comment and i can get permanent right, as earlier it was granted temporarily. However, i hall take care of that in future. वैभव जैन वार्ता ईमेल 06:31, 20 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

    त्रिदिब मित्रा के फोटो

    प्रशासकों ने मेरा अपना ही फोटो मिट दिया। क्या अमरिकि नियम भारत में भी लागु है ? भुखी पीढी आंदोलनकारी कभी कापिराइट आवधारणाको नहीं स्वीकारा क्यों कि यह उपनिवेशवादी मनन से पैदा हुया है। महाभारत, रामायण, गीता, रामचरितमानस आदि का कापिराइट नहीं थे।Tridib Mitra (वार्ता) 06:34, 20 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]