माना दर्रा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
माना दर्रा
माना गाँव, बद्रीनाथ, उत्तराखण्ड, भारत
ऊँचाई5,545 m (18,192 ft)
(SRTM2)
स्थानभारत–तिब्बत सीमा
पर्वतमालाहिमालय
माना दर्रा is located in तिब्बत का पठार
माना दर्रा
Location of Mana Pass

माना दर्रा (el. 5,545 मी॰ (18,192 फीट)), भारत चीन सीमा पर स्थित हिमालय का एक प्रमुख दर्रा हैं। और यह NH-58 का अन्तिम छोर है। इसे माना-ला, चिरबितया, चिरबितया-ला अथवा डुंगरी-ला के नाम से भी जाना जाता है। [1] भारत की तरफ से यह उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के निकट है। मानसरोवर झील तथा कैलाश जाने का रास्ता यहीं से है.

{{भूगोल-आधार}

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. GeoNames. "Ma-na Shan-k'ou". मूल से 12 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-06-23.