मल्टीमीटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक डिजिटल मल्टीमीटर

बहुमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (कान्टिन्युटी) आदि) को मापने के काम में आता है। पहले एनालॉग मल्टीमीटर प्रचलन में आये किन्तु एलेक्ट्रानिक्स के विकास के साथ आजकल डिजिटल मल्टीमीटर (डी एम एम) भी खूब प्रचलन में आ गये हैं।

इतिहास[संपादित करें]

मल्टीमीटर १९२० के दशक के आरम्भ में प्रचलन में आये। यह वह समय था जब समय रेडियो एवं निर्वात नलिकाओं पर आधारित अन्य युक्तियाँ काफी चलन में आ गयीं थीं। इनके मरम्मत के लिये इनका प्रयोग होने लगा।

मल्टीमीटर के प्रकार[संपादित करें]

  1. डिजिटल
  2. एनालॉग

एनालॉग मल्टीमीटर[संपादित करें]

सन्वा का एनॉलॉग मल्टीमीटर


डिजिटल मल्टीमीटर[संपादित करें]

ह्युलेट-पैकार्ड का 34401a बेंचटॉप मल्टीमीटर ; यह अधिक परिशुद्ध मापन के लिए उपयोगी है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]