निस्सिन फूड्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
निस्सिन फ़ूड प्रोडक्ट्स कम्पनी, लिमिटेड
日清食品株式会社
प्रकार सार्वजनिक
उद्योग खाद्य विनिर्माण
स्थापना 4 सितम्बर 1948
मुख्यालय योदोगावा, ओसाका, जापान
प्रमुख व्यक्ति सुसुमू नाकागावा
(अध्यक्ष)

निस्सिन फूड्स (अंग्रेज़ी: Nissin Foods) जापानी कम्पनी है जो त्वरित नूडल बनती है। इसकी स्थापना निस्सिन फ़ूड प्रोडक्ट्स कम्पनी, लिमिटेड ऑफ़ जापान (जापानी: 日清食品株式会社; हिन्दी: जापानी निस्सिन खाद्य उत्पाद लिमिटेड कंपनी) के तौर 4 सितम्बर 1948 के दिन मोमोफुकू एण्डो द्वारा की गई थी। स्थापना के दस वर्ष पश्चात कम्पनी ने अपना सबसे पहला त्वरित नूडल उत्पाद चिकिन रैमेन बाज़ार में उतारा।[1]

अमेरिकी गौण कम्पनी निस्सिन फूड्स की स्थापना 1970 में हुई और इसने त्वरित रैमेन नूडल उत्पाद को टॉप रैमेन नाम से बेचा। त्वरित नूडल (1958) और कप नूडल (1971) दोनों की ख़ोज मोमोफुकू एण्डो ने की। निस्सिन फूड्स का मुख्यालय योदोगावा, ओसाका में है। 1977 में नई इमारत के निर्माण के पश्चात कम्पनी अपने वर्तमान मुख्यालय में आई थी।

निस्सिन फूड्स ने दुनिया के कई देशों में अपने कार्यालय और फैक्ट्रियाँ स्थापित की हैं, जैसे ब्राजील (1981 से), हॉन्ग कॉन्ग (1985 से), भारत (1992 से), जर्मनी (1993 से), थाइलैंड (1994 से), चीन (1995 से) और मैक्सिको (2000 से)। इनके उत्पाद फिलीपींस, ताइवान, सिंगापुर, कनाडा, स्वीडन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी बेचे जाते हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Nissin Foods - About Nissin Foods" (अंग्रेज़ी में). Nissinfoods.com. मूल से 24 अक्तूबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 सितंबर 2013. नामालूम प्राचल |acceessdate= की उपेक्षा की गयी (मदद)


बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]