निर्बीज समाधि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पतंजलि योगसूत्र में निर्बीज समाधि एक विशेष प्रकार की समाधि है। 'निर्विकल्प समाधि' इससे सम्बन्धित है किन्तु दोनों समान नहीं हैं।

तस्यापि निरोधे सर्वनिरोधान्निर्बीजः समाधिः॥ (योगसूत्र १/५१)
भावार्थ- जब सारे नियंत्रणों पर का नियंत्रण पार कर लिया जाता है, तो निर्बीज समाधि फलित होती है और उसके साथ ही उपलब्धि होती है- जीवन से मुक्ति।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]