एपिक्टेटस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एपिक्टेटस (युनानी-Ἐπίκτητος, एपिक्तेतोस्, अंग्रेज़ी - Epictetus, ५०-१३५ ईस्वी) हेलेनी काल के एक युनानी स्टोइक दार्शनिक थे। वह हिरापोलिस , फ़्रीगिया (वर्तमान में पश्चिमी तुर्की के पामुकले) में गुलामी में पैदा हुए थे और अपने निर्वासन तक रोम में रहे, जिसके बाद वह अपनी बचे जीवन के लिये उत्तर-पश्चिमी युनान के निकोपोलिस में रहने चले गए। उनकी शिक्षाओं को उनके शिष्य एरियन ने अपने पुस्तक एपिक्तेतौ दिअत्रिबाइ ( Ἐπικτήτου διατριβαί , Discourses या "एपिक्टेटस के प्रवचन") और एन्खेइरीदिओन एपिक्तेतौ ( Ἐγχειρίδιον Ἐπικτήτου, The Enchiridion, "एपिक्टेटस की हस्तपुस्तक") में लिखा और प्रकाशित किया था।