सदस्य:SinjiniGhosh12/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मै १९९७ के जुन महिने मे पैदा हुई थी जोधपुर, राजस्थान मे। मेरे पापा भारतीय वायु सेना मे दोक्टर है, और मेरी मा पाठ्शाला में पढाती है। पापा के काम के वजह से मैने बचपन से बहुत यात्रा की है, ६ विद्यालय में पढाई की है और बहुत अनोखी चीज़ो को अनुभव करने का मौका मिला है। मेरा नाम- सिनजिनी, मेरी मा ने सांसक्रित शब्दकोश से लिया था, और इसका अर्थ है "पायल की झनकार"। छोटी उमर से ही मुझे किताबो और पुस्तको से प्यार है। उपन्यास और कविताओ में मुझे सन्तुष्टी और सुकून मिलता है। शब्दो से प्यार मेरे घर में सबको है, और लिख्नने, चित्र बनाने में भी मेरेको शौक है। मुझे कलम पकडने का आनंद दुनिया का सबसे संतोषजनक कर्म लगता है। मैं जानवरों के शौकीन रही हू और उनके भलाई एवं रक्षा के लिये बहुत कुच्छ करना चाह्ती हू। हमारे ग्रह के लिये चिन्तित होते हुए अपने पर्यायवरण को बचाने की कोशिश करती हू, अपने तरफ से जितना मुमकिन हो सके। लोगो को अवलोकन करने में ढेड सारा मज़ा आता है, उनकी सोच और भावनाओ को समझने में भी- इसी कारण मैने मनोविज्ञान पढने का फैसला लिया। मुझे संगीत और नृत्य के लिये भी जुनून है, तथा भरतनाट्यम मे शिक्षा ली है। अपने परिवार और विस्तृत परिवार- मेरे मित्रो के खातिर बहुत वफादार तथा निष्ठावान होते हुए भी अपने देश को अपन प्रमुख वातस्ल्य का प्रतीक मानती हू। यह देशभक्ती मेरे रक्षा बलों के लिये जोखिम रेहने के कारन और विकसित हुआ है। मैं अपना जीवन समाज, वतन और संसार के नागरिकओ के सेवा में बिताना चाहती हूं। प्रशासन सेवा की अफसर बनना- यही मेरा सबसे बडा सपना है। इस छोटी ज़िन्दगी को व्यर्थ नही करना, बल्की कुच्छ मूल्यवान करना चाह्ती हूं।