सामग्री पर जाएँ

2011 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
13वीं आइएएएफ एथलेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप
제13회 세계육상선수권대회
13वीं आइएएएफ एथलेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप 제13회 세계육상선수권대회
13वीं आइएएएफ एथलेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप
제13회 세계육상선수권대회
मेजबान शहर डेगू, दक्षिण कोरिया
तिथियाँ अगस्त 27 – सितंबर 4
मुख्य स्टेडियम डेगू स्टेडियम
प्रतिभागी राष्ट्र 203

2011 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता है जो कि डेगू, दक्षिण कोरिया में अगस्त 27 से सितंबर 4, 2011 के बीच आयोजित होनी है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक प्रतिस्पर्धा है जो कि इंटरनेशनल एसोसिएशन आँफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (आइएएएफ) द्वारा आयोजित की जाती है। मूल रूप से यह एक प्रत्येक चौथे वर्ष होने वाली प्रतियोगिता थी परन्तु 1991 में इसके प्रारूप में बदलाव किया गया और इसके पश्चात इसे द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाने लगा।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]