2009 महिला क्रिकेट विश्व कप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


2009 महिला विश्व कप
दिनांक 7 – 22 मार्च 2009
प्रशासक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
क्रिकेट प्रारूप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय
टूर्नमेण्ट प्रारूप ग्रुप चरण और नॉकआउट
आतिथेय  ऑस्ट्रेलिया
विजेता  इंग्लैण्ड (3 पदवी)
प्रतिभागी 8
खेले गए मैच 25
शृंखला का श्रेष्ठ क्रीड़क इंग्लैण्ड क्लेयर टेलर
सर्वाधिक रन इंग्लैण्ड क्लेयर टेलर (324)
सर्वाधिक विकेट इंग्लैण्ड लौरा मार्श (16)
2005 (पूर्व) (आगामी) 2013

2009 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के नौवें संस्करण था और 7 से 22 मार्च 2009 तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था, खेल की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वरूप का उपयोग कर।

न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों ने हिस्सा लिया।