२००८ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता - महिला एकल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता
विजेता :   रूस का ध्वज मारिया शरापोवा
उप-विजेता :   सर्बिया का ध्वज अना इवानोविच
फाइनल स्कोर :   7-5, 6-3
Events
एकल   पुरुष   महिला
युगल   पुरुष   महिला

मारिया शारापोवा ने सर्बिया की एना इवानोविच को सीधे सेटों में हरा कर महिला एकल का ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब अपने नाम कर लिया। मेलबोर्न में हुए फ़ाइनल मुकाबले में शारापोवा ने इवानोविच को 7-5, 6-3 से हराया।

ये शारापोवा का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब है। इससे पहले वो 2004 में विंबल्डन और 2006 में अमेरिकी ओपन अपने नाम कर चुकी हैं। ये शारापोवा का तीसरा ग्रेंड स्लैम खिताब है। शारापोवा पिछले साल फाइनल में सेरेना विलियम्स से हार गई थीं।

पहले सेट में इवानोविच 5-4 से आगे चल रही थीं तभी रूस की इस पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन सर्विसों से मैच का रुख अपनी तरफ़ मोड़ लिया। इस दौरान इवानोविच ने कुछ ग़लतियां भी कीं जिसका फायदा शारापोवा ने उठाया। इसके बाद तो शारापोवा मैच पर हावी होती चली गईं और उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त एना इवानोविच को कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 7-5 से जीत लिया।

दूसरे सेट में इवानोविच शुरू से ही दबाव में नज़र आई। शुरुआत में उन्होंने कुछ सर्विसें गलत भी कीं लेकिन बाद में इन पर काबू पा लिया। तब तक दूसरा सेट 3-3 से बराबर चल रहा था लेकिन इसके बाद शारापोवा ने इवानोविच की सर्विस पर कुछ बेहतरीन फोरहैंड दिखाए 4-3 की लीड ले ली। इसके बाद शारापोवा ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और ख़िताब अपने नाम कर लिया।

दोनों के बीच ये मुकाबला डेढ़ घंटे चला। मैच जीतने के बाद शारापोवा कोर्ट पर ही रो पड़ीं और इसके बाद उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने पिता यूरी से जाकर बधाई ली।

ड्रॉ[संपादित करें]

फाइनल[संपादित करें]

  क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल फाइनल
                                       
  1  बेल्जियम का ध्वज जस्टिन हेनिन 4 0  
5  रूस का ध्वज मारिया शरापोवा 6 6  
  5  रूस का ध्वज मारिया शरापोवा 6 6  
  3  सर्बिया का ध्वज येलेना यानकोविच 3 1  
3  सर्बिया का ध्वज येलेना यानकोविच 6 6
  7  संयुक्त राज्य का ध्वज सेरेना विलियम्स 3 4  
    5  रूस का ध्वज मारिया शरापोवा 7 6
  4  सर्बिया का ध्वज अना इवानोविच 5 3
  8  संयुक्त राज्य का ध्वज वीनस विलियम्स 63 4  
4  सर्बिया का ध्वज अना इवानोविच 77 6  
  4  सर्बिया का ध्वज अना इवानोविच 0 6 6
  9  स्लोवाकिया का ध्वज डेनियला हंटुकोवा 6 3 4  
9  स्लोवाकिया का ध्वज डेनियला हंटुकोवा 6 6
  29  पोलैंड का ध्वज एग्निएज़का रैडवाँसका 2 2