हैदर बख़्श जतोई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हैदर बख़्श जतोई
जन्म 07 अक्टूबर 1901
बाखुदेरो गाँव, लाड़काना), सिन्ध, ब्रिटिश भारत
मौत 1970
हैदराबाद, सिन्ध, पाकिस्तान
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

हैदर बख़्स जतोई (सिन्धी: حيدر بخش جتوئي) (1970 - 1901) सिन्ध, पाकिस्तान से एक इंक़लाबी, वामपन्थी, किसान अगुआ थे।[1] उनके समर्थक उनको "बाबा-ए-सिन्ध" के नाम से सम्बोधित करते थे। वे सिन्धी ज़बान के लेखक और कवि भी थे। वे कई साल सिन्ध हरी समिति (सिंध किसान समिति) के प्रधान रहे थे जो नैशनल आवामी पार्टी का एक हिस्सा थी।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Peasant leader Hyder Bux Jatoi remembered". मूल से 3 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 दिसंबर 2016.
  2. "Paying tribute: Sindh observes Hyder Bux Jatoi's death anniversary". मूल से 11 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 दिसंबर 2016.