हिज़बुल्लाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(हिज़्बोल्ला से अनुप्रेषित)

हिज़्बुल्लाह लेबनान का एक शिया राजनीतिक और अर्द्धसैनिक संगठन है। हिजबुल्लाह लेबनान के नागरिक युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरूल्लाह है।

1982 में इजराइल ने जब दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण किया था तब हिज़्बुल्लाह संगठन अस्तित्व में आया था (आधिकारिक रूप से 1985) इस संगठन को ईरान और सीरिया का समर्थन प्राप्त था।

हिजबुल्लाह लेबनान का एक राजनीतिक दल है। हां ये बात सच है की लेबनान का अपना एक सैन्य संगठन भी है जिसे लेबनान के संविधान के तहत मान्यता प्राप्त है जो इजरायल के बढ़ते खतरे [1982 की जंग के वक्त] इजरायल के खिलाफ बहुत ही सफलतापूर्वक अपने देश को इजरायल के कब्जे में जाने से बचाया था|