हरि ठाकुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हरि_ठाकुर
हरि ठाकुर
जन्म१६ अगस्त, १९२७
रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत
मौत3 दिसम्बर, 2001
पेशास्वतंत्रता सेनानी, इतिहासविद, साहित्यकार
भाषाहिन्दी
राष्ट्रीयताभारतीय
कालआधुनिक काल
विधागद्य और पद्य
विषयकविता, जीवनी, इतिहासशोध
आंदोलनकिसी भी साहित्यिक आंदोलन से मुक्त रहे।
सृजन सम्मान की स्थापना तथा छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हरि ठाकुर का जन्मः १६ अगस्त १९२७, में रायपुर में हुआ उन्होंने बी.ए., एल एल. बी. तक शिक्षा प्राप्त की तथा वकालत को अपना व्यवसाय बनाया। आजादी की लडाई के मह्त्वपूर्ण सिपाही स्व. श्री हरि ठाकुर हिन्दी के वरिष्ठतम गीतकारों में एक सम्मानित नाम हैं। इनकी 30 से अधिक कृतियाँ प्रकाशित और चर्चित रही हैं। छत्तीसगढ के महत्वपूर्ण इतिहासविद्, स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी के रूप में जाने जाने वाले हरि ठाकुर की छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में महती भूमिका रही है।[1] वे 1942 के आंदोलन से लेकर 1955 के गोवा मुक्ति स्वतंत्रता संग्राम तक सक्रिय रहे। भूदान आंदोलन में भागीदारी की, 1954 में नागपुर भूदान की पत्रिका साम्ययोग का संपादन किया और 1960 में छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता की। 1965-65 में वे संज्ञा मासिक पत्रिका के संपादक बने और 1967-68 में साप्ताहिक राष्ट्रबंधु के। वे छत्तीसगढ़ रारज्य निर्माण संयोजन समिति के संयोजक भी रहे। 1995 में उन्होंने सृजन सम्मान संस्था की स्थापना गठन और 2001 तक इसके अध्यक्ष रहे।[2] कृतियाँ –

कविता संग्रह

01. लोहे का नगर

02. नये विश्वास के बादल

03. जय छत्तीसगढ़

04. पौरूषः नये संदर्भ

05. मुक्ति गीत

06. धान के कटोरा

07. बानी हे अनमोल

08. छत्तीसगढ़ी गीत अउ कविता

09. गीतों के शिलालेख

10. शहीद वीर नारायण सिंह

11. हँसी एक नाव सी (गीत संकलन)


इतिहास, शोध, जीवनी

01. त्यागमूर्ति ठा. प्यारे लाल सिंह

02. छत्तीसगढ़ के रत्न

03. उत्तर कोसल बनाम दक्षिण कोसल

05. छत्तीसगढ़ के इतिहास पुरूष

06. छत्तीसगढ़ गाथा

07. जल, जंगल और ज़मीन के संघर्ष की शुरूआत

08. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रांरभिक इतिहास

09. कोसल की भाषा कोसली

10. छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक विकास

सम्मान[संपादित करें]

छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य सम्मेलन। श्री चक्रधर कला केंद्र रायगढ़, महात्मा गाँधी जन्म शताब्दी समारोह, मध्यप्रदेश, रविशंकर विश्वविद्यालय, रामचंद्र देशमुख सम्मान, भिलाई, महंत नरेंद्रदास स्मृति सम्मान, भोपाल, छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन द्वारा नागरिक अभिनंदन, रायपुर, महाकोशल अलंकरण आदि सैकड़ो सम्मान एवं पुरस्कार। अनेक विश्वविद्यालयों एवं स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रमों में रचनाओं का समादरण।[3]


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "हरि ठाकुर". अनुभूति. मूल (एचटीएम) से 19 जुलाई 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अप्रैल 2008. |access-date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "संस्थापक अध्यक्ष". सृजनगाथा. मूल (एचटीएम) से 13 मई 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अप्रैल 2008. |access-date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. "राज्यनिर्माण के अग्रदूत हरि ठाकुर". सृजनगाथा. मूल (एचटीएम) से 13 मई 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अप्रैल 2008. |access-date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)