सामग्री पर जाएँ

हजारदुयारी एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

Lodh lodha लोधी राजपूत ठाकुर संसार के प्रथम क्षत्रिय राजपूत hai यह राजपूत है सबसे पहले से और राजपूत रेजिमेंट लोधी राजपूतो की hai

हजारदुयारी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के सियालदह मंडल की एक मेल या एक्सप्रेस ट्रेन है जो मुर्शिदाबाद जिले को पश्चिम बंगाल में कलकाता से जोड़ती है। ट्रेन का नाम मुर्शिदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हजारदुयारी महल के नाम पर रखा गया है। यह ४३ किमी प्रति घंटे की गति से प्रति दिन २२३ किलोमीटर की यात्रा करता है।

इस ट्रेन के लिए ६० दिन पहले सीटें आरक्षित की जा सकती हैं। इसमें कुल एक वातानुकूलित शयनकक्ष, दो द्वितीय श्रेणी के बैठने के कमरे और छह साधारण बैठने के कमरे हैं, साथ ही एक गार्डमैन का कमरा और एक सामान ब्रेक वैन है। इसमें कोई रसोई यान नहीं है।

रुकने की जगह

[संपादित करें]
  • १३११३ हजारदुयारी एक्सप्रेस हर दिन सुबह ८:५० बजे कोलकाता रेलवे स्टेशन से रवाना होती है और दोपहर १२:०० बजे लालगोला पहुंचती है।
  • १३११४ हजारदुयारी एक्सप्रेस लालगोला से शाम ४:१० बजे रवाना होती है और उस दिन रात ९:२५ बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचती है।

यह सभी देखें

[संपादित करें]