स्वर्ग लोक अथवा हेवन (Heaven) सामान्य धार्मिक ब्रहांण्ड अथवा अलौकिक अतींद्रियता वाला वो श्रेष्ठ स्थान है जहाँ देवता, देवदूत, आत्मायें, संत अथवा पूज्य पूर्वज विराजमान हैं। कुछ धर्मों की मान्यताओं के अनुसार स्वर्गीय लोग पृथ्वी पर उतर सकते हैं या अवतार ले सकते हैं और सांसारिक प्राणी मृत्यु के बाद स्वर्ग में जा सकते हैं या कुछ असाधारण स्थितियों में वो सशरीर (बिना मृत्यु के) स्वर्ग में प्रवेश कर सकते हैं।[1]