स्तन-पम्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अनुनाद सिंह (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:03, 16 दिसम्बर 2016 का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
हाथ से चलने वाला स्तन-पम्प

स्तन पम्प (breast pump) एक यांत्रिक युक्ति है जो दूधयुक्त (दुधारू) स्त्रियों के स्तन से दूध निकालने के लिये प्रयुक्त होता है। स्तन-पम्प हाथ से चलने वाले या पैर से चलने वाले या बिजली से चलने वाले हो सकते हैं।

इसका उपयोग उन स्त्रियों के लिये अधिक उपयोगी है जो काम के लिये बच्चों से दूर रहतीं हैं। ऐसी स्थिति में सुबह एक बार दूध निकालकर उसे बोतल में भरकर रख दिया जाता है और दिन भर शिशु को बोतल में भरकर दिया जा सकता है।