स्टैण्ड-अप इंडिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(स्टैंड अप इंडिया से अनुप्रेषित)
स्टैण्ड-अप इंडिया
चित्र:StandUp India.gif
देश भारत
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी
आरम्भ 5 अप्रैल 2016; 8 वर्ष पूर्व (2016-04-05)
जालस्थल https://www.standupmitra.in/

स्टैंड-अप इंडिया भारत सरकार का एक कार्यक्रम है जिसका आरम्भ 5 अप्रैल 2016 को महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

य्ह स्टार्टअप इंडिया के समान है किन्तु थोड़ा अलग है। दोनों ही भारत सरकार की अन्य योजनाओं, जैसे मेक इन इंडिया, औद्योगिक गलियारा, डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर, सागरमाला, भारतमाला, उड़ान-आरसीएस, डिजिटल भारत, भारतनेट और उमंग आदि कार्यक्रमों को सम्बल देने वाले हैं।

यह योजना अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं को कृषि क्षेत्र के बाहर नए उद्यम स्थापित करने वाली के लिए १० लाख रूपये से लेकर एक करोड़ रूपये क ऋण ऋण प्रदान करती है। [1]

Stand Up India Scheme की मुख्य विशेषताए[संपादित करें]

  • वित्तीय सहायता : स्टैंड ऑफ इंडिया स्कीम के तहत लाभार्थी को अपना स्वयं का निजी व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान कर रही है l लाभार्थी द्वारा इस ऋण राशि को अपने व्यवसाय पर खर्च करने का पूरा अधिकार होगा l
  • स्कीम का लाभकर्ता : इस योजना के अंतर्गत लोगों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्ग की महिलाओं को सम्मिलित किया गया है l
  • व्यवसाय के लिए उपयुक्त ऋण: स्टैंड ऑफ इंडिया स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी l जिसे किसी भी प्रकार के व्यवसाय उद्योग औद्योगिक घरेलू उत्पाद खुदरा सेवा क्षेत्र में बड़ी ही आसानी से निवेश किया जा सकता है जिसमें लाभार्थी की पूर्ण स्वतंत्रता होगी l
  • ऋण की वित्तीय आवश्यकता : इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली ऋण मानवाधिकार सम्मेलन में निहित निर्देशों के अनुसार दिया जाएगा l लाभार्थी द्वारा इस लोन राशि का उपयोग केवल अपने व्यवसाय उद्योग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा l
  • स्वयं-रोजगार समर्थन: स्टैंड ऑफ इंडिया स्कीम का लाभ उठाने वाले व्यक्ति महिला को वित्तीय सहायता के रूप में ऋण प्रदान की जाएगी साथ ही संबंधित उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा l इस प्रशिक्षण से रोजगार करने में आसानी होगी जिससे उन्हें व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगा और वह अपने पूर्ण मनोयोग से एक सफल उद्यमी बन सकेंगे l इस योजना के माध्यम से लोग प्रोत्साहित होकर आत्मनिर्भरता की आकर्षित होंगे l

इस योजना के विषय में विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है :-https://bigsarkariyojana.com/stand-up-india-scheme/

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Modi's Stand Up India scheme will ease pressure on job reservations", Hindustan Times, 6 April 2016

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]