स्टीवन जॉन रोड्स (Steven John Rhodes; जन्म: 17 जून 1964)[1] अंग्रेज़ क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।[2] वो विकेट-कीपर के रूप में जाने जाते थे लेकिन उन्होंने छठे या सातंवे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुये प्रथम श्रेणी में बारह शतक लगाये।