सामग्री पर जाएँ

स्टीव रिक्सन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्टीव रिक्सन
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम स्टीफन जॉन रिक्सन
जन्म 25 (1954) (आयु 71)
अल्बरी, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली -
भूमिका विकेट-कीपर
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे
मैच 13 6
रन बनाये 394 40
औसत बल्लेबाजी 18.76 13.33
शतक/अर्धशतक -/2 -/-
उच्च स्कोर 54 20*
गेंदे की - -
विकेट - -
औसत गेंदबाजी - -
एक पारी में ५ विकेट - -
मैच में १० विकेट - n/a
श्रेष्ठ गेंदबाजी - -
कैच/स्टम्प 42/5 9/2
स्रोत : क्रिकइन्फो, १८ अक्टूबर २०१७

स्टीव रिक्सन एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी है जो अपने खेल जीवन में मुख्य रूप से विकेट-कीपर के लिए और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इनका जन्म एलबरी, एलबरी, न्यू साउथ वेल्स ,ऑस्ट्रेलिया में २५ फरवरी १९५४ में हुआ था इन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए १३ टेस्ट और ०६ वनडे मैच खेले थे। इन्होंने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत १९७८ को की थी जबकि टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत १९७७ में की थी।[1]

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर

[संपादित करें]

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत २२ फरवरी १९७८ को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ की थी और इन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच [2]२९ मार्च १९८४ को भारतीय टीम के खिलाफ खेला था। इन्होंने अपने वनडे कैरियर में कुल ४० रन बनाए थे जबकि विकेट कीपिंग करते हुए ९ कैच और २ स्टम्प किये थे।

टेस्ट कैरियर

[संपादित करें]

स्टीव रिक्सन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत वनडे क्रिकेट से पूर्व २ दिसम्बर १९७७ को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कुल १३ मैच खेले थे जिसमें इन्होंने ३६४ रन बनाए थे और अपने विकेट कीपिंग करते हुए ४२ कैच और ४ स्टम्पिंग किये थे। रिक्सन ने अपना अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच ३० दिसम्बर १९८४ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. ""Phillips back; Rixon left in the shadows"". Retrieved 17 अक्तूबर 2017. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  2. ईएसपीएन. "Steve Rixon profile". Archived from the original on 27 अक्तूबर 2017. Retrieved 17 अक्तूबर 2017. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= and |archive-date= (help)