स्कॉट बोलैंड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्कॉट बोलैंड

स्कॉट बोलैंड (अंग्रेजी :Scott Boland) (जन्म ११ अप्रैल १९८९) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी है जो [1] राष्ट्रीय स्तर के अलावा घरेलू स्तर पर विक्टोरिया के लिए खेलते हैं। इन्होंने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जीवन का प्रारम्भ भारत के विरुद्ध १२ जनवरी [2] २०१६ को किया था ,साथ ट्वेन्टी-ट्वेन्टी का पहला मैच भी भारत के सामने २९ जनवरी २०१६ को खेला था। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण दिसंबर २०२१ में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। यह आईपीएल २०१६ में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ईएसपीएन. ""India tour of Australia, 2nd T20I: Australia v India at Melbourne, Jan 29, 2016"". ESPNcricinfo. मूल से 28 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2016.
  2. ईएसपीएन. "Scott Boland". ESPNcricinfo. मूल से 3 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2016.