सैम वॉल्टन
Jump to navigation
Jump to search
सैम वॉल्टन (29 मार्च, 1918 – 5 अप्रैल, 1992; अंग्रेज़ी: Sam Walton) वॉलमार्ट के संस्थापक थे। वॉल्मार्ट आगे जाकर राजस्व के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा निगम बना। साथ-साथ वह दुनिया में सबसे बड़ा निजी नियोक्ता भी है। सैम का जन्म ओक्लाहोमा में किसान परिवार में हुआ था। बाद में उनका परिवार मिज़ूरी में बस गया जहाँ उन्होंने पढ़ाई पूरी की। द्वितीय विश्व युद्ध में उन्होंने अमेरिकी सेना में अपनी सेवा भी दी।