सैमुअल बॉर्न

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सैमुअल बॉर्न
जन्म 30 अक्टूबर 1834
नैप्ली हीथ, मकलस्टोन, इंग्लैंड
मौत 24 अप्रैल 1912(1912-04-24) (उम्र 77)
नॉटिंघम, इंग्लैंड
आवास नॉटिंघम, इंग्लैंड
राष्ट्रीयता ब्रिटिश
पेशा छायाकार
धर्म ईसाई
जीवनसाथी मैरी टॉली (वि॰ 1867–1912)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

सैमुअल बॉर्न (अंग्रेजी: Samuel Bourne), (30 अक्टूबर 1834 - 24 अप्रैल 1912) एक ब्रिटिश छायाकार (फोटोग्राफर) थे जिन्हें उनके भारत में सात साल के यानि 1863 से लेकर 1870 तक किए गये सर्जनात्मक काम के लिए जाना जाता है। इन्होने चार्ल्स शेफर्ड के साथ मिलकर बॉर्न एंड शेफर्ड (अंग्रेजी: Bourne & Shepherd) नामक कंपनी की स्थापना पहले सन 1863 में शिमला में और बाद में कोलकाता (कलकत्ता) में की थी; यह कंपनी आज भी मौजूद है।

काम[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]