सेमरा बुजुर्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सेमरा बुजुर्ग
गाँव
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
देश भारत
राज्यबिहार
जिलासिवान
विकासखण्डनौतन
समय मण्डलभारतीय (यूटीसी+५:३०)
पिनकोड841243

सेमरा बुजुर्ग भारतीय राज्य बिहार के सिवान जिले के नौतन विकासखण्ड में स्थित एक माध्यम आकार का गाँव है। यह ग्राम पंचायत भी है जिसका प्रमुख सरपंच होता है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

वर्ष २०११ की जनगणना के आँकड़ों[1] के अनुसार इस गाँव में कुल २०१ परिवारों में १६३३ लोग निवास कर रहे थे जिनमें पुरुषों की संख्या ८६२ और महिलाओं की संख्या ७७१ थी। इस प्रकार, गाँव में लिंगानुपात ९१८ महिला प्रति हजार पुरुष था। गाँव की ७५.६% जनसंख्या साक्षर थी जो बिहार राज्य की औसत साक्षरता दर ६१.८% की तुलना में बेहतर है। पुरुष साक्षरता ८७.०५% और महिला साक्षरता ६३.०५% दर्ज की गयी।

छह वर्ष से कम आयु संवर्ग की कुल जनसंख्या २६० थी जो जो कुल जनसंख्या का १५.९२% है तथा इस आयु वर्ग में लिंगानुपात ९३५ था जो कुल जनसंख्या के लिंगानुपात से बेहतर है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Semra Buzurg Population - Siwan, Bihar". census2011.co.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 26 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 दिसम्बर 2016.