सूर्यभानु गुप्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सूर्यभानु गुप्त (जन्म : २२ सितम्बर १९४०) हिन्दी साहित्यकार है।

परिचय[संपादित करें]

श्री सूर्यभानु गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के नाथूखेड़ा (बुन्दकी) में हुआ था। बचपन से ही वे मुम्बई में निवास। १२ वर्ष की आयु से ही कवितालेखन का अरम्भ कर दिया था।

विभिन्न विधाओं में उनकी ६०० से अधिक रचनाओं के अतिरिक्त २०० बालोपयोगी कविताएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]